हर किसी के लिए विवाह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। विवाह से दो लोगों ही नहीं बल्कि दो परिवारों का संपूर्ण जीवन जुड़ा होता है। कहते हैं शादी-ब्याह के मामले में एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी खराब कर सकता है। शादी की तारीख हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही निकाली जाती है। हिंदू धर्म में मुहूर्त के बिना विवाह कार्य संपन्न होना असंभव है।
प्राचीन समय में राज परिवार के लोग हर शुभ कार्य के लिए ज्योतिष से सलाह लेते थे। आज भी ये परंपरा प्रचलन में है। विवाह जैसे शुभ कार्य बिना ज्योतिष की सलाह के संपन्न नहीं होते। विवाह मुहूर्त के अलावा सात फेरों के मुहर्त का भी विशेष महत्व है। आपको मुहूर्त के अनुसार सात फेरे कब लेने चाहिए ये भी काफी महत्व रखता है।
जानें कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन
विवाह लग्न मुहूर्त के फायदे -:
– हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपकी कुंडली का आंकलन कर आपको बताएंगें कि आपके वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए फेरों का कौन-सा मुहूर्त सबसे अधिक शुभ है।
– विवाह लग्न मुहूर्त के अनुसार वर-वधू के फेरे लेने से उनके वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और खुशियां हमेशा बनी रहती हैं।
– पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास हमेशा बना रहता है।
अभी करें अपने और अपने पार्टनर की मैच मेकिंग
क्यों है जरूरत -:
– फेरों के समय लग्न या चंद्रमा पर क्रूर ग्रह की दृष्टि खराब वैवाहिक जीवन का कारक है। इस स्थिति में यदि कोई जोड़ा फेरे लेता है तो उनका वैवाहिक जीवन कठिनाइयों और दुखों से परिपूर्ण रहता है।
– शुभ लग्न में फेरे लेने से आपका भविष्य और वैवाहिक जीवन सुरक्षित रहता है। शुभ मुहूर्त में फेरे लेने से आपके जीवन में सब कुछ शुभ ही होता है।
– आजकल पति-पत्नी के छोटे-मोटे आपसी झगड़े तलाक का रूप ले लेते हैं। इसके पीछे गलत विवाह मुहूर्त भी हो सकता है। विवाह शुभ मुहूर्त के ज़रिए आप ऐसे संकट से बच सकते हैं।
अभी जानें अपने विवाह का शुभ मूहर्त
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook