केपी पद्धति के अनुसार कब होगा विवाह ?

मेरे एक मित्र ने एक जातक की जानकारी दी और पूछा कि इस जातक के 10-10-2016 को विवाह संपन्‍न होने के पीछे क्‍या कारण था? यह सच में काफी रोचक कुंडली है। मैंनें इस जातक की कुंडली का आंकलन करने के लिए केपी पद्धति का प्रयोग किया। जानकारी के अनुसार कुंडली इस प्रकार है -:

रूल :

सातवें घर के उपस्‍वामी का संबंध 2-7-11 भावों से है।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

एप्‍लिकेशन :

यहां पर उपस्‍वामी राहु है जोकि दूसरे और सातवें भाव के स्‍वामी मंगल के साथ सातवें घर में बैठा है। ग्‍यारहवें भाव के नक्षत्र में राहु और उप नक्षत्र में सूर्य बैठा है। अत: इनका विवाह होना तो निश्चित है।

अभी लें मैच मेकिंग रिपोर्ट

Kundli Software

राहु के नक्षत्र में कोई नहीं है। लेकिन आश्‍चर्य की बात है कि राहु का नक्षत्र स्‍वामी सूर्य 12 घर के स्‍वामी बुध के नक्षत्र में छठे घर में बैठा है जोकि वैवाहिक जीवन के लिए अच्‍छा नहीं होता। यह सत्‍य है कि राहु सूर्य के द्वारा 6-12 से जुड़ा हुआ है लेकिन वह 2-7-11 भावों के लिए मजबूत है। ग्रहों के 6-12 से संबंधित होने पर दोनों के बीच अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। लेकिन ग्रहों के 2-5-7-11 भावों से जुड़ने पर दोनों फिर से एकसाथ आ जाएंगें।

इनका विवाह केतु-शनि-गुरु के अंतराल में हुआ है। केतु 7-11 भाव का नक्षत्र स्‍वामी है। ये ध्‍यान रखना चाहिए कि जब किसी भाव के नक्षत्र या उपनक्षत्र में कोई ग्रह नहीं होता तो उनकी दशा अथवा अंतर में वे बहुत प्रभावशाली हो जाते हैं। अत: यहां केतु की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

अपनी Free जन्म कुण्डली निकाले 

Daily Horoscope

शनि स्‍वनक्षत्र में दूसरे भाव में विराजमान है। आगे चलकर सातवें घर में मंगल की इस पर दृष्टि होगी। वह ग्‍यारहवें भाव में उपस्‍वामी भी रहेगा। अत: वह 2-11 भावों में प्रबल रहेगा। शनि की दृष्टि ग्‍यारहवें भाव पर पड़ रही है जोकि राहु की दशा के दौरान विवाह में देरी करेगा।

मंगल के नक्षत्र और उपनक्षत्र में सूर्य के गोचर के समय विवाह के योग बन सकते हैं। गुरु, चंद्रमा नक्षत्र में है और राहु उपनक्षत्र में है, केतु राहु के नक्षत्र में है और शनि के घर में शुक्र उपनक्षत्र में है।

अभी लें मैरिड लाइफ रिपोर्ट

Weekly Horoscope

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here