इस संसार में प्राय: प्रत्येक जीव स्वप्न देखता हैं, लेकिन मनुष्य ही ऐसा प्राणी हैं जो उनकी अनूभूति को व्यक्त कर पाता हैं । स्वप्न दो प्रकार के होते हैं जाग़ृत अवस्था के स्वप्न तथा सुप्त अवस्था के स्वप्न । जागृत अवस्था के स्वप्न पूर्णत: हमारी मानसिकता, हमारे अनुभव व कल्पना पर निर्भर करते हैं ।
परन्तु सुप्त अवस्था के स्वप्न उपरोक्त कारणो पर तो निर्भर करते ही हैं, लेकिन कुछ स्वप्न ऐसे भी होते हैं जो कि हमारे अवचेतन मन द्वारा देखे जाते हैं, और ये स्वप्न स्वतन्त्र होते हैं, इन सपनो में इतनी ताकत होती हैं कि ये भविष्य में घटित होने वाली घटना को दिखा देते हैं । ये स्वप्न किसी के जीवन में होने वाले बद्लावो का पूर्व चित्रण होते हैं । वैज्ञानिको ने इनकी परिभाषा देने की कोशिश तो की परंतु अधूरी, उनके पास इस प्रश्न का कोई हल नही हैं, कि होने वाली घटना स्वप्न में पहले ही कैसे दिखाई दे जाती हैं ।
भारतीय धर्म तथा ज्योतिष शास्त्र की जितनी प्राचीनता हैं, उतना ही इसका विस्तार भी हैं । भारतीय धर्म के अनुसार हमारी आत्मा अजर व अमर हैं, स्वप्न हमारी आत्मा पर निर्भर हैं, और हमारी आत्मा परमात्मा का अंश अवतार हैं । हमारी आत्मा व मन की शक्ति अपार हैं । महर्षि वेदव्यास अपने ग्रंथ ‘ब्रह्मसूत्र’ में बताते हैं कि हमारे मस्तिष्क में पूर्व जन्मो का तथा भविष्य का लेखा जोखा सुप्त अवस्था में रहता हैं ।
आत्मा के कर्म बंधन में होने के कारण इनका अभास हर किसी को नही हो पाता। निद्रा अवस्था में देखे गये स्वप्न कई प्रकार के होते है । लेकिन इनमे 2 प्रकार की विशेष अनुभूति होती हैं प्रथम वे स्वप्न जिन को देख कर मन प्रसन्न हो जाता हैं अर्थात शुभ स्वप्न, दूसरे वे स्वप्न होते हैं जिन्हे देखकर हमे नींद नही आती ।
कुछ स्वप्न इतने प्रभावशाली होते हैं कि व्यक्ति के जीवन को पूर्ण रूप से बदल देते हैं । व्यक्ति शुभ व अशुभ दोनो प्रकार के स्वप्न देखता हैं । आज हम उन स्वप्नो की चर्चा करेंगे जिनको देखने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता हैं । कारोबार में उन्नति, धन की प्राप्ती, मानसम्मान मे वृद्धि, किसी पद की प्राप्ती हो जाती हैं । इन स्वप्नो का देखे जाने का मतलब हैं की ईश्वर द्वारा आपके जीवन में प्राप्त होने वाली सफलता पर पक्की मोहर का लगना ।
1- उल्लू का दिखना- स्वप्न में उल्लू का दिखना अत्यधिक धन दायक माना गया हैं । और यदि यह स्वप्न दिवाली के दिन दिखाई दे तो अतुलित धन सम्पदा को दर्शाता हैं ।
2- दूध से बने पदार्थो का सेवन करना- यह स्वप्न आपके कार्यो में सफलता व तरक्की के योग दर्शाता हैं । घी, दूध, दही, खीर आदि का सेवन बहुत जल्दि लाभ देता हैं ।
3- देवी देवता व गुरु – स्वप्न में पूजनीय लोगो को देखना शीघ्र भाग्य वृद्धि को दर्शाता हैं । तथा बडे कष्टो का शीघ्र निवारण होता हैं ।
4- ब्राह्मणॉ को अशीर्वाद देते देखना- प्रसिद्धि के योग हैं । व्यक्ति के द्वारा बडे कार्य होने वाले हैं जिनसे धन व यश की प्राप्ती होगी ।
5- शिवलिंग देखना – विजय प्राप्ती व रोग मुक्ति के स्वप्न हैं । यह स्वप्न सभी कष्टो से मुक्ति दर्शाता हैं ।
6- राजा के दर्शन – धन व समृद्धि का सूचक हैं ।
7- गाय का दिखना- धार्मिक कार्य व घर में मांगलिक कार्यो के होने की सूचना देते हैं ।
8- हाथी का दिखना- यह शुभ स्वप्न हैं । यदि स्वप्न में हाथी आपको अपनी सूंड से उठाकर अपनी पीठ पर बैठाता हैं, तो यह स्वप्न अत्यधिक सौभाग्य को प्रदान करने वाला हैं ।
9- फलदार वॄक्ष देखना- यह आपके कार्यो की सफलता दर्शाता हैं ।
10- मृत्यु देखना – अपने को मरा हुआ देखना आयु वृद्धि का सूचक हैं ।
11- पहाड पर चढना- यह तरक्की या पद प्रतिष्ठा बढाने वाला स्वप्न हैं ।
12- ब्रह्मा, विष्णु महेश का दिखना- यह स्वप्न अत्यधिक फल दायी हैं । जिस व्यक्ति को यह स्वप्न दिखाइ देता हैं, उस पर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं । वह संसार पर राज करने की क्षमता रखने वाला होता हैं ।
13- उगते सूर्य को देखना- किसी भी बुरी परिस्थिति में फंसे होने पर यह स्वप्न उससे निजात मिलने के संकेत देता हैं । कर्ज में हैंतो कर्जा उतर जायेगा । रोगी को दिखाइ दे तो शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा । यह स्वप्न पद प्रतिष्ठा बढाने वाला हैं ।
14- मस्तिष्क पर टीका लगा दिखना- यह स्वप्न भाग्योदय होन के संकेत देते हैं ।
उपरोक्त स्वप्नो का फल अचूक हैं । ऐसा माना जाता हैं की प्रथम प्रहर में देखा गया स्वप्न फल नही दे पाता इसके अतिरिक्त कृष्ण पक्ष के शुभ स्वप्न भी फलित नही हो पाते परंतु उपरोकत स्वप्न हमेशा फलदायी होते हैं ।
खरीदें अपना लकी जेमस्टोन GemsVidhi.com से
और 10 min एस्ट्रो कंसल्टेशन फ्री हमारे पंडित जी के साथ
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें :Best Astrologer in Delhi
very nice
Maine kuchh din pahle Pradhan mantri ji ko sapne me dekha tha iska kya matlb hoga