पंचमुखी ब्रह्मा
स्फटिक की माला अत्यंत आकर्षक होने के बावजूद कम ही मिलती है। माता लक्ष्मी की उपासना के लिए स्फटिक की माला शुभ मानी गई है। स्फटिक पंचमुखी ब्रह्मा का स्वरूप है। स्फटिक की माला का प्रयोग करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी का भी आशीर्वाद मिलता है।
स्फटिक की माला के लाभ
– स्फटिक की माला के प्रयोग से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। जिन लोगों को भी पैसों की तंगी हो उन्हें स्फटिक की माला का जरूर प्रयोग करना चाहिए।
– यदि आप स्फटिक की माला का प्रयोग करते हैं तो केवल आपका ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहता है। ये माला आपको सेहत के साथ-साथ समृद्धि भी प्रदान करता है।
शांति की अनुभूति
– सोमवार को स्फटिक की माला धारण करने से मन में पूर्णत: शांति की अनुभूति होती है एवं सिरदर्द नहीं होता।
– शनिवार को स्फटिक की माला धारण करने से रक्त से संबंधित बीमारियों में आराम मिलता है। अत्यधिक बुखार होने की स्थिति में स्फटिक माला को पानी में धोकर कुछ देर नाभि पर रखने से बुखार कम होता है एवं आराम मिलता है।
कैसे करें प्रयोग
स्फटिक की माला को धारण करने या प्रयोग करने से पहले इस माला से 108 बार इस मंत्र का जाप करें -: ‘पंचवक्त्र: स्वयं रुद्र: कालाग्नर्नाम नामत:।।’
हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
हमसे क्यों लें
स्फेटिक की माला को हमारे पंडितजी द्वारा अभिमंत्रित कर के आपके पास भेजा जाएगा जिससे आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका पूर्ण लाभ मिल सके।
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook Page