चमत्‍कारों से भरा है शिव का ये धाम, जीवन में एक बार जरूर करें दर्शन

पूरे संसार में शिव के अनेक धाम हैं लेकिन अमरनाथ सबसे अधिक पूजनीय है। इसी गुफा में भगवान शिव ने अपनी पत्नी देवी पार्वती को अमरत्व का मंत्र सुनाया था। ऐसी मान्‍यता है कि भोले बाबा बड़े भोले स्‍वभाव के हैं, वे अपने द्वार पर आने वाले हर भक्‍त की मनोकामना अवश्‍य पूरी करते हैं।

दैवीय चमत्‍कारों से निर्मित शिवलिंग देखने को हर किसी का मन लालायित रहता है और जो देख लेता है वो धन्य हो जाता है। ये भक्‍तों की असीम आस्‍था ही है कि वे हिमालय की ऊंची पर्वत श्रृंख्‍लाओं को पार कर शिव के अमर स्‍थान को जाते हैं।

महत्‍व

मान्‍यता है कि अमरनाथ मां दुर्गा के 51 शक्‍तिपीठों में से एक है जहां देवी सती का कंठ भाग गिरा था। अमरनाथ गुफा में आकर भगवान शिव की आराधना करने से हजार गुणा फल प्राप्‍त होता है। किवंदती के अनुसार रक्षा बंधन की पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर स्वयं श्री अमरनाथ गुफा में पधारते हैं।

Online Puja

प्राकृतिक है शिवलिंग

अमरनाथ में हिमलिंग का बनना किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। इस चमत्‍कार के आगे विज्ञान भी नतमस्‍तक है। है। शिवलिंग के अतिरिक्‍त आसपास की सारी बर्फ कच्‍ची होती है जो अचंभित करती है। शिव की पूजा वाले विशेष दिनों में बर्फ के शिवलिंग अपना आकार ले लेते हैं। कई रहस्‍यों भरी है शिव की अमरनाथ गुफा। चंद्रमा के घटने के साथ-साथ हिमलिंग भी घटने लगता है और जब चांद लुप्‍त हो जाता है तो शिवलिंग भी विलुप्‍त हो जाता है।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

अमरत्‍व की कथा

मां पार्वती के हठ करने पर शिव ने अमरत्‍व की कथा प्रारंभ करने से पहले भोलेनाथ ने नंदीनंदी, चंद्रमा, सर्प एवं पुत्र गणेश का परित्‍याग कर दिया। तीर्थों का तीर्थ कहे जाने वाले इस स्‍थान को भगवान शिव ने मां पार्वती को अमरत्व का रहस्य (जीवन और मृत्यु के रहस्य) बताने के लिए चुना था। जब भगवान शिव, मां पार्वती को अमरकथा सुना रहे थे तब उस गुफा में एक कबूतर का जोड़ा भी उपस्थित था जिसने वह पूरी कथा सुनी और हमेशा के लिए अमर हो गया। माना जाता है कि आज भी इन दोनों कबूतरों का दर्शन भक्तों को यहां प्राप्त होता है। इस तरह से यह गुफा अमर कथा की साक्षी हो गई व इसका नाम अमरनाथ गुफा पड़ा।

शिव की कृपा पाने के लिए गले में धारण करें शिवलिंगम् लॉकेट

Weekly Horoscope

दर्शनीय स्‍थल

अमरनाथ पहुंचने वाले यात्री शेषनाग झील, पंचतरणी, पंचतरणी, सोनमार्ग, अनंतनाग में बोटानिकल गार्डन, खेरबावानी अष्‍टापन अष्‍टापन घूम सकते हैं। पर्यटक श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील, मुगल गार्डन आदि देख सकते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर में भी कई दर्शनीय स्‍थल हैं।

अभिमंत्रित संपूर्ण शिवलिंग प्राप्‍त करने के लिए यहां क्‍लिक करें 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here