भारत श्री लंका के मध्य एशिया कप सीरीज का सातवां मैच खेला जाना है। इस रोमांचक मैच में सितारे किस के पक्ष में रहने वाले हैं तत्कालिक कुंडली की मदद से जानते हैं-
इन योगों से मिलेगा छप्पर फाड के धन…
सिंह लग्न पर गुरु व राहु का प्रभाव स्थित है, चंद्र वृश्चिक राशि व अनुराधा नक्षत्र में स्थित है, जिस पर शनि व मंगल का स्पष्ट प्रभाव युति द्वारा भी पड रहा है ये स्थिति मैच में कई उतार-चढाव करवायेगी। इस मैच का करवट किसी भी ओर मुड सकता है। इस मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा के सितारे काफी बुलंद नजर आते हैं, उनका साथ रंगना हेरात के सितारे भी बुलंद हैं और ये दोनों ही प्लेयर भारत की चिंता का बडा कारण बन सकते हैं। इस रोमांचक मैच में भारत की जीत के अधिक संकेत नजर आते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook