एशिया कप टी-20 के पहले मैच मे भारत का मुकाबला मेजबान टीम बंग्लादेश से 24 फरवरी को होने वाला है। टी-20 मैच का प्रत्येक क्षण ही रोमांचकारी होता हैं, इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को छोटा या बडा नही कहा जा सकता और यही इसका रोमांचक होने का कारण भी है। प्रश्न कुंडली के द्वारा आइये जानते हैं की एशिया कप के पहले मैच में कौन सी टीम जीत के साथ शुरुआत करने वाली है।
क्यों होता हैं कर्ज? जानिये कर्ज मुक्ति के उपाय… 1
मिथुन लग्न की प्रश्न कुंडली में लग्नेश बुध शुक्र के साथ अष्टम स्थान पर स्थित हैं तथा शनि के दृष्टी प्रभाव में भी हैं। पराक्रमेश सूर्य भाग्य स्थान पर स्थित होने के कारण मेजबान टीम को मजबूती प्रदान करती हैं। इसके अतिरिक्त चंद्र की राहु व गुरु के साथ युति कुछ बडे उलट- फेर भी करवाने में सक्षम हैं। यदधपि इस मैच में भारत के सितारे भी मजबूत हैं लेकिन बंग्लादेश के लिये इस मैच के सितारे अधिक शुभ फल देने वाले होंगे। भारत को बिल्कुल भी बंग्लादेश को नजर अंदाज नही करना चाहिये।
एशिया कप के प्रथम मैच में भारत जीत के साथ अपनी शुरुआत करेगा।
बदल रहें हैं नरेंद्र मोदी के सितारे….अब बोलेंगे न…
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook