एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को भारत और बंग्लादेश के मध्य खेला जाना है। बंग्लादेश का फाइनल मैच में पहुंचना कोई आश्चर्य की बात नहीं है इस समय बंग्लादेश दुनिया की किसी भी बडी से बडी टीम को टक्कर देने में पूर्ण सक्षम हैं। इस फाइनल मैच का रोमान्च भी अंत समय तक रोमांचित करने वाला रहेगा। सितारों की चाल देखी जाये तो इस मैच के कुछ सितारे भारत के पक्ष में दिखते हैं तो कुछ बंग्लादेश के। यद्धपि बंग्लादेश के पास इस समय स्वर्णिम अवसर होगा क्योंकि मैच के आरम्भ में सितारें बंग्लादेश का जबरदस्त साथ देते हुये दिखेंगे।
कन्या लग्न व बुध,शुक्र,सूर्य व केतु का षष्ठ प्रभाव मैच के दौरान रहेगा। चंद्र का मकर राशि एवं श्रवण नक्षत्र में प्रभाव रहेगा। इस मैच के अंत में भारत के सितारें कुछ सकारात्मक दिखाई देते हैं।
इस फाइनल मैच में बंग्लादेश को हराकर भारत एशिया कप अपने नाम कर लेगा।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook