आसान सा ये उपाय बदल सकता है आपकी जिंदगी

ज्‍योतिष शास्‍त्र में रत्‍नों का महत्‍व

ज्योतिष शास्त्र में रत्नों की अत्यधिक उपयोगिता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न ग्रहों के प्रभाव को बढाने वाले माने जाते हैं। रत्न अनेक प्रकार के होते हैंं। जिनमे से मुख्यत: 84 प्रकार के माने जाते हैंं। ये सभी रत्न किसी न किसी रूप में प्रभावित करते हैं। मोती रत्न जिसे प्राचीन काल में मुक्ता कहा जाता था। मोती रत्न चंद्र का रत्न होता है। चंद्र के समान निर्दोष, पवित्र व शीतलता देने वाला यह रत्न अनेक गुणों से सम्पन्न है। मोती अनेकों दोषों को समाप्त करने वाला चमत्कारी रत्न है। मोती के चमत्कारिक गुण-

आत्मविश्वास में वृद्धि

जिन लोगों का आत्मविश्वास डिगा हुआ है। योग्यता होते हुये भी उसे प्रदर्शित नही कर पाते,  निर्णय लेने में पीछे रहने वाले तथा संकोची व्यक्तियों को यह रत्न अवश्य धारण करना चाहिये। धारण करते ही ये सारे अवगुण स्वत: नष्ट होने शुरु हो जायेंगे।

Daily Horoscope

अत्यधिक क्रोध व चिड़़चिड़ापन

जिन जातकों को क्रोध के कारण आये दिन परेशान होना पडता है, घर में कलह क्‍लेश की स्थिति बनी रहती है अथवा क्रोध  के द्वारा अन्य प्रकार की हानि हो रही हो उन्हे मोती धारण करवायें। मोती अत्यधिक शीतल व सौम्यता का प्रतीक है इसे धारण करने से क्रोध उत्पन्न नही होता।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

मानसिक विकार

समस्त प्रकार के मानसिक रोगों के लिये यह रामबाण का काम करता है। मस्तिष्क पीडा, पागलपन, डिप्रेशन, तनाव, भय व घबराहट जैसे अनेक विकारों को शान्त करने के लिये मोती का प्रयोग किया जा सकता है।

Semi Precious Gemstones

जीवन में अस्थिरता

यदि जीवन में अस्थिरता चल रही हो। कार्य व स्थान बार-बार बदलना पड रहा हो या निर्णय बदलने पड रहे हो तब भी रत्न का प्रभाव शीघ्र फल देने में सक्षम होता है। माता को अधिक कष्ट हो या कोई रोग हो तो जातक मोती धारण कर सकता है। माता का स्वास्थ्य उत्तम होने लगेगा।

धन लाभ हेतु

मोती के संदर्भ में कहा जाता है कि जो शुद्ध मोती धारण करता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। मोती धन की कमी या दरिद्रता को मिटाने वाला रत्न है। यदि अपव्यय अधिक हो रहा हो या धन स्थित न हो तो मोती रत्न धारण करना लाभदायक होता है।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

Monthly Horoscope

रोग नाशक

मोती अनेक रोगों से तुरंत राहत देने वाला ग्रह है। तपेदिक, बुखार, मिर्गी, मधुमेह, अनिद्रा, आंख और गर्भाशय आदि रोगों में अत्यधिक लाभदायक होता हैं।

नोट

मिथुन, मकर तथा कुम्भ लग्न जातक मोती धारण न करें, जिन्हे नशा करने की लत हो उन्हें मोती धारण नही करना चाहिये।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here