भारत का पलडा भारी…मिल सकती है ऑस्ट्रेलिया को पटखनी

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाना हैं। 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढत बना चुका हैं। यह मैच भारत के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत से महज एक कदम दूर है वहीं भारत को अभी अपना खाता खोलना है।

इस मैच में भारत के सितारे मजबूत स्थिति में दिखते हैं। मैच में भारत एक बार फिर उच्च स्कोर की तरफ बढेगा। धवन के लिये रविवार का दिन शुभ हैं वहीं कोहली व अजिंक्या रहाणें के सितारें भी अच्छी स्थिति में दिखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मैच में अपना खूब जोर लगायेंगे। वार्नर और एरॉन फिंच की जोडी भारत को परेशान कर सकती है। स्टीवन स्मिथ और बेली का प्रदर्शन औसत रहेगा। मेक्सवेल निराश करेंगे। मैच में मैथ्यु वेड और फिंच ही कुछ कमाल करेंगे तो ऑस्ट्रेलिया जीत पायेगी।  हेजलवुड का मैच में न होना ऑस्ट्रेलिया की हार का बडा कारण बन सकता हैं।

Horoscope 2025

 

3rd odi

मेष राशि व केतु के नक्षत्र में चंद्र का प्रभाव अनुभवी खिलाडियों के लिये अच्छी स्थिति बनाता हैं। लग्नेश शनि लाभ भाव में शुक्र के साथ स्थित हैं, जो की भारतीय टीम के लिये शुभ माहौल बना रहा हैं। मैच में कुछ बाहरी समस्यायें भी आ सकती हैं, बारिश या गलत निर्णय होने के संकेत हैं।

इस मैच में भारत के गेंदबाज अपनी लय में लौटते हुये दिखेंगे। अश्विन के सितारे इस मैच में सर्वाधिक बली हैं। मैच के हीरों धवन या अश्विन में से कोई रहने वाला हैं। यह मुकाबला कांटे का होगा। इस रोमांचक मैच में  भारत अपनी जीत दर्ज कर सकता हैं।

Janam Kundali

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here