बंग्लादेश और यू0ए0ई0 के मध्य एशिया कप का तीसरा फरवरी शुक्रवार को खेला जाना है। इस मैच में दोनों ही देश के खिलाडी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये दिखेंगे। ज्योतिषिय अधार पर इस मैच का विजेता कौन बनने वाला है आइये देखते हैं।
नेत्र दोषों के लिये रामबाण है, ऋग्वेद का यह उपाय……
सिंह लग्न पर गुरु का का प्रभाव लग्न की मजबूती दर्शाता हैं। इसके अतिरिक्त चंद्र का बुध की राशि व मंगल के नक्षत्र में स्थिति है। चित्रा नक्षत्र का प्रभाव तथा सूर्य का सप्तम स्थान पर स्थित हैं। ये ग्रहों की स्थिति अंतिम समय तक मैच को बांधे रखने का संकेत देते है। इस मैच में बंग्लादेश की विजय के संकेत हैं।
क्यों होता हैं कर्ज? जानिये कर्ज मुक्ति के उपाय… 1
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook