प्रो रेस्लिंग लीग का दूसरा मैच आज बेंगलुरु योधाओं और यू०पी० वॉरियर्स के मध्य दिल्ली में खेला जायेगा। यू०पी० की तरफ से सत्यव्रत, बबिता कुमारी, कोगट अलाजेंड्रा, गेंजोरिग, जोगिंदर कुमार और रितु मलिक जैसे अनुभवी खिलाडी खेलेंगे तो दूसरी तरफ नरसिंघ यादव, बजरन्ग पूर्निया,अलिजा लेम्प, मलिन जोहाना मेटसन, मोडजामिन संदीप तोमर और नवजोत कौर जैसे दमदार पहलवान होंगे।
जन्म कुंडली में सफल व्यापार के योग…
अनुभव और ताकत में से किसकी होगी जीत…
एक तरफ अनुभव का पलडा भारी रहेगा तो दूसरी तरफ ताकत का। ज्योतिष के अनुसार यह मैच अत्यधिक रोमांचक होगा। एक तरफ की महिला खिलाडी अपना दबदबा बनायेंगी तो दूसरी तरफ पुरुष पहलवानों का दम मैच का रुख पलटेगा। यह मैच कांटे की टक्कर वाला होगा और अंत तक सस्पेंस बना रहेगा।
यू०पी० की महिला वॉरियर्स का रहेगा दबदबा..
बेंगलुरु और यू०पी० के मध्य खेला जाने वाला यह मैच बेंगलुरु की झोली में जा सकता है। बेंगलुरु खिलाडियों के सितारे अधिक बुलन्द नजर आते है। यू०पी० की तरफ से महिला वर्ग का विशेष दबदबा देखने को मिलेगा। बबिता कुमारी, कोगट अलेजेंड्रा को यदि बाकी साथियों का साथ मिला तो यह मैच वॉरियर्स अपने नाम कर सकते है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook