कुंभ लग्न के लिए शुभ और अशुभ फलदायी रत्न

कुंभ लग्‍न में सप्‍तमेश स्‍थान पर सूर्य होता है एवं यह मारक स्‍थान भी है। लग्‍न भाव के स्‍वामी शनि और सूर्य के बीच शत्रुता के कारण इन जातकों को माणिक्‍य पहनने से लाभ होगा। इस राशि के लग्‍न स्‍थान में छठे भाव का स्‍वामी चंद्रमा होता है। यह भी शत्रु स्‍थान का भाव है जिसका स्‍वामी है। ऐसी स्थिति में जातकों को मोती धारण नहीं करना चाहिए।

ये काम किया तो प्रसन्न नहीं क्राेधित हो उठेंगें शिव…

कुंभ राशि के लग्‍न स्‍थान पर तृतीयेश और दशमेश में मंगल होता है। मंगल के दशमेश एवं वृश्चिक राशि पर स्‍थित होने की दशा में मंगल की महादशा के समय मूंगा पहनना लाभकारी होगा। ध्‍यान रहे, सामान्‍य रूप से कुंभ लग्‍न के जातकों को मूंगा ज्‍यादा लाभ नहीं पहुंचाता।

Birth Stone

 

कुंभ लग्‍न में बुध पंचमेश और अष्‍टमेश का स्‍वामी होता है जो कि इस लग्‍न में होने पर शुभ फल देता है। इन जातकों के लिए पन्‍ना लाभकारी है। बुध की महादशा के समय पन्‍ना जीवन में सकारात्‍मकता को बढ़ाता है।

‘डूबते बिजनेस की नैया’ को पार लगाएं ये चमत्कारिक उपाय…

इस राशि के लग्‍न स्‍थान में दूसरे और ग्‍यारहवें भाव में गुरू होता है। इसे धन और लाभ भाव भी कहा जाता है। बृहस्‍पति और कुंभ लग्‍न के स्‍वामी में शत्रुता के कारण इन जातकों को पुखराज धारण नहीं करने की सलाह दी जाती है।

कुंभ राशि के लग्‍न स्‍थान पर चर्तुथेश और नवमेश में शुक्र ग्रह होता है। इस लग्‍न में जन्‍मे जातकों के लिए यह योगकारक ग्रह माना जाता है। यह जातक हीरा पहनें तो इन्‍हें अपार लोक-प्रसिद्धि मिलती है। शुक्र की महादशा के समय हीरा धारण करने से विशेष लाभ प्राप्‍त होता है।

Rashifal 2019

 

कुंभ लग्‍न में शनि अपनी स्थिति के अनुसार अलग-अलग प्रभाव डालता है। यह द्वादश में होने पर अशुभ फल देता है तो इसके विपरीत लग्‍न भाव का स्‍वामी शनि होने पर यह शुभ फल देता है। कुंभ लग्‍न के जातकों को जीवन में सुख-समृद्धि और उन्‍नति हेतु नीलम धारण करना चाहिए।

शनिवार के दिन ये काम करेंगें तो बन जाएंगें भिखारी…

Free Janm Kundli

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

 

4.5/5 - (4 votes)

2 COMMENTS

  1. 12/03/1981 6.25 am .Indore mp.
    Manish.
    Kon sa ratan pahnu.
    Bahut pareshan hu koi. Upay batae..
    Kya kundli me punar vivah ka koi yog hai ya nahi….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here