सनी के जन्‍मदिन पर जानिए उनके भविष्‍य की संभावनाएं

बॉलीवुड की सबसे सुंदर और हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी का आज यानि 13 मई को जन्‍म दिवस है। कनाडा के टोरंटो में 13 मई 1981 को जन्‍मी सनी आज अपना 35वां जन्‍मदिन मना रहीं हैं। एक पॉर्न स्‍टार होने के बावजूद भारत में उन्‍हें अपार सफलता और सैंकड़ों की संख्‍या में भारतीय फैंस का साथ मिला। इस मौके पर हमने सनी की जन्‍मकुंडली पर अध्‍ययन कर उनके भविष्‍य की उपलब्धियों के बारे में जानने की कोशिश की जो अब हम आपसे साझा कर रहे हैं -:

फेंगशुई से जानें रिश्‍ते में कैसे रहे प्‍यार बरकरार…

अभिनेत्री के जन्म के समय नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी चल रहा था जिसके प्रभाव में सनी को धन और कामुकता हासिल हुई। जन्म समय में मेष राशि में सूर्य के परिभ्रमण के कारण सनी को दुनियाभर में ख्याति प्राप्‍त हुई। सनी के जन्म के समय चंद्र सूर्य की राशि पर होने से आर्थिक संपन्नता का सुख प्राप्त हुआ। कुंडली में चंद्र की स्थिति ने धीरे-धीरे सुख प्रदान किया। कुंडली में मंगल की उपस्थिति के कारण अभिनेत्री नास्तिक स्वभाव की हैं।

Free Janm Kundli

 

sunny-leone-birth-chart

आधा शरीर लेकर पैदा हुआ था जरासंध, जानें जन्‍म का रहस्‍य…

Birth Stone

 

वर्तमान समय में राहु की महादशा में केतु का अन्तर चल रहा है, जो शुभ समय नहीं कहा जा सकता। इसी कारण सनी की अधिकतर फिल्‍में मोटी कमाई करने में विफल हो रही हैं। जुलाई 2013 से राहु में शुक्र अन्तर प्रारम्भ हो चुका है। राहु ऊर्जा का कारक है एंव शुक्र मन मोह लेने वाला, आकर्षण, आसक्ति, समझदारी, समझौता तथा कला का प्रतिनिधित्व करता है। शुक्र, दसवें भाव में बैठा है जो कार्यक्षेत्र, मशहूर, काम में सफलता, मंजिल को पाने की चाह एंव मान-सम्मान का संकेतक माना जाता है। शुक्र की यह दशा 2016 में आने वाली सनी की फिल्‍मों को हिट करवा सकती है। हो सकता है कि इस बार सनी को  बेहतर अभिनय के लिए पुरस्कार भी मिल जाए। इसके अलावा साल 2016 में सनी की किस्‍मत खूब चमकने वाली है।

हम सनी के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हैं एवं उन्‍हें हमारी ओर से जन्‍मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

Rashifal 2019

 

जानिए किस अंग के फड़कने पर मिलता है कैसा फल…

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

4.7/5 - (11 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here