आपके लिए क्या खास लेकर आएगा कन्या राशि में बुध का गोचर

सौरमंडल का बुध ग्रह 3 अक्‍टूबर, 2016 को सिंह से कन्‍या राशि में गोचर करेगा। इस गोचर का विभिन्‍न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं बुध के इस गोचर का प्रभाव -:

मेष -: मेष राशि वाले लोगों के लिए यह गोचर बहुत अच्‍छा साबित होगा। यदि आप सिंगल हैं तो अब आपका इंतजार खत्‍म हो सकता है। किसी लव लाइफ पार्टनर की मिलने की पूर्ण संभावना है। मेष वाले व्‍यक्‍तियों को इस काम में किसी मित्र की सहायता मिल सकती है। वैवाहिक जीवन उत्‍तम रहेगा। आर्थिेक स्थिति में सुधार आएगा। कार्यक्षेत्र में बढिया प्रदर्शन कर पाएंगें। लोग आपकी प्रशंसा करेंगें।

वृषभ -: वृशभ राशि वाले जातक अपने व्‍यक्‍तित्‍व के विकास को लेकर चिंतित रहेंगें। अपने लुक्‍स से लोगों को प्रभावित करेंगें। मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा। महंगी वस्‍तुओं पर खर्च कर सकते हैं। वृषभ राशि की महिलाएं अपनी साज-सज्‍जा पर अधिक धन खर्च कर सकती हैं। अपनी बोली में मिठास के कारण आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगें। मन प्रसन्‍न रहेगा।

Horoscope Hindi 2025

Buy Jupiter transit Report Now.

मिथुन -: मिथुन राशि वाले जातकों का मन उदास रहेगा जिसके कारण दूसरों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कत आएगी। आपके लिए परेशानी का समय है। व्यय में अधिकता आएगी। वृषभ राशि वाले जातकों की वाद-विवाद की संभावना है लेकिन आप ऐसी परिस्थिति से दूर रहने की कोशिश करें। संवाद, लेखन, मोबाइल अथवा कंप्यूटर से लाभ हो सकता है।

Ask a Question 

कर्क -: कर्क राशि वाले जातकों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। शुरुआत में इस बदलाव से दिक्क‍त होगी लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाएगा। धैर्य से काम लें, घबराएं नहीं। कर्क राशि वाले व्‍यक्‍ति का कामकाज में मन नहीं लगेगा। प्रेम संबंधों के लिए अच्छा। समय है।

जानें गुरु गोचर का क्‍या होगा आपके ऊपर प्रभाव

Kundli Software

सिंह -: सिंह राशि वाले जातकों को काम में सफलता मिलेगी किंतु इसके लिए आपको अपना पूरा ध्यान सिर्फ काम पर ही केंद्रित करना पड़ेगा। आप मन से थोड़ा उदास रहेंगें। यह समय प्रेम संबंधों के लिए उचित नहीं है। सिंह राशि वाले जातक सहकर्मियों के साथ अच्छा व्‍यवहार करें, लाभ होगा।

Get your Government Job Report 

कन्‍या -: कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ साबित होगा। आपके धर्म भाव में बुध की उपस्थिति रहेगी जिससे यह समय भगवान विष्णु  की उपासना के लिए उत्तम है। माता-पिता की सेवा करें। कन्‍या राशि वाले जातक अपने से बड़ों को मान-सम्मान दें। निस्वार्थ भावना से कार्य करें।

Get Sport Prediction Report

तुला -: तुला राशि वाले जातक परिवार में खुशी का माहौल बनाए रखें। समझदारी से काम लेने की जरूरत है। क्रोध को नियंत्रण में रखें। अपने बच्‍चों की दूसरों से तुलना न करें। ऐसा करने से उनमें हीन भावना उत्‍पन्‍न होगी। तुला राशि वालेे जातक कुछ नया खरीदने की सोच सकते हैं। घर के बड़े लोगों का सम्‍मान करें।

Get your Married Life According to your Birth Chart

वृश्चिक -: वृश्चिक राशि वाले जातकों को दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। दूसरों की सहायता करें। छोटी-छोटी बातों को दिल से न लगाएं। वृश्‍चिक राशि वाले व्‍यक्‍ति सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चलें।

मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्‍थापित करेंं

Birth Gemstone

धनु -: धनु राशि वाले जातक प्रयासों में असफलता के कारण थोड़े परेशान रह सकते हैं। इस समय अपने कर्मों का फल भोगने के लिए तैयार हो जाइए। स्वयं पर नियंत्रण रखें। धनु राशि वाले व्‍यक्‍ति को अचानक मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। सेहत भी खराब रहेगी।

Ask 3 Questions from Renowned Astrologers

मकर -: मकर राशि वाले जातकों की संतान के साथ कोई छोटी दुर्घटना होने की संभावना है। मन से प्रसन्ना रहेंगें। हंसी मज़ाक में समय बीतेगा। कोई फिल्म देखने जा सकते हैं। काम और निजी जीवन में तालमेल बनाकर चलें। मकर राशि वाले व्‍यक्‍ति धन का दुरुपयोग न करें।

Know about the Lal Kitab Remedies and Get Report

कुंभ -: कुंभ राशि वाले जातक कोई भी कार्य करने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। घर-परिवार में भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। कुंभ राशि वालों के लिए यह समय घर के मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर है। अपना थोड़ा समय निकालिए और भविष्य की प्लानिंग करिए। व्यापार में सफलता मिलेगी।

Buy Education Report 

Buy Rudraksha

मीन -: मीन राशि वाले जातक अपने व्यवहार में विनम्रता लाएं तभी कुछ बात बन सकती है अन्यथा अपनी वाणी के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीन राशि वाले जातकों के लिए धन को लेकर योजना बनाने के लिए अच्छा समय है। लेन-देन के मामले में बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी।

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here