कुंडली के योग
जिस प्रकार किसी वाक्य का भाव उसके अर्थ में छुपा होता है, उसी प्रकार मानव जीवन का सुख भी अर्थ (धन) में छुपा हुआ है। बिना अर्थ के जीवन व्यर्थ है। आज जितने भी संसारिक कार्य हैं, उनका धन के अभाव में पूर्ण हो पाना मुश्किल है। भोजन से लेकर दैनिक जीवन की प्रत्येक उपयोगी वस्तु धन के द्वारा ही प्राप्त हो पाती है। कई व्यक्ति धन प्राप्त करने के लिए रात दिन एक कर देते हैं लेकिन धन प्राप्त नहींं हो पाता। धन के अभाव में यह पृथ्वी ही किसी नर्क के समान यातनायें देने वाली हो जाती है। धन न आने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमे ये 5 कारण प्रमुख हैं -:
पापी ग्रह
जन्मकुंडली के दूसरे भाव को धन स्थान तथा ग्यारहवें स्थान को लाभ स्थान कहा जाता है। इन दोनों स्थानों में से किसी स्थान पर दो से अधिक पापी ग्रह स्थित होने पर जातक को धन कमाने के लिये पापड़ बेलने पड जाते हैं। ऐसे जातकों के धन सम्बंधी कार्यों में अड़चन अवश्य आती है।
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रखें महालक्ष्मी यंत्र
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
ऋण व व्यय स्थान
जन्मकुंडली के छठें व बारहवें स्थान को ऋण व व्यय स्थान कहते हैं। यदि इन दोनों स्थान के मालिक एक साथ पहले, दूसरे, चौथे, सातवे और ग्यारहवे स्थान में स्थित हो तो जातक के पास धन नही आता। ऐसी कुंडली वाले जातक धन के लिये अत्यधिक संघर्ष करते हुये नजर आते हैं एवं ऐसे लोगों के जीवन में कर्जे की स्थिति भी बनती हैं।
लग्नेश
यदि लग्नेश 6,812 स्थान में से किसी स्थान में अशुभ ग्रहों के साथ स्थित हो तो जातक दूसरों पर आश्रित होता है, ऐसे जातक के जीवन में शुरु से लेकर अंत तक सिर्फ दुख होता है।
मंगल दोष के निवारण के लिए इसे घर में स्थापित करेंं
अर्थ की प्राप्ति
जन्मकुंडली में अधिकतर ग्रह शत्रु राशिगत, अस्त या नीच के होकर अशुभ स्थान में स्थित हो तो जातक को जीवन में अर्थ की प्राप्ति नहींं हो पाती तथा ऐसे जातक अपनी और परिवार की उदर पूर्ति भी मुश्किल से कर पाते हैं।
जानें गुरु गोचर का क्या होगा आपके ऊपर प्रभाव
धनवान
– लग्नेश नीच या अस्त अवस्था का हो तथा जन्म की पहली और तीसरी दशा अशुभ हो तो जातक धनवान नही हो पाता। संघर्ष उसके साथ सायें की तरह हमेशा बना रहता हैं।
अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए जानें उसके जन्म का शुभ मुहूर्त
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook