भ्रष्‍टाचार करने वालों को नर्क में भुगतनी पड़ती है ये सज़ा

गरुण पुराण में वर्णित नर्क का भय मनुष्‍य को बुरे कर्म करने से रोकता है। मृत्‍यु के पश्‍चात् सभी को अपने पाप कर्म की सज़ा देने के लिए यमदूत उन्‍हें नर्क में भेजते हैं।

गरुड़ पुराण में तामस्रि नर्क का उल्‍लेख किया गया है। इस नर्क में वह मनुष्‍य जाता है जो दूसरों के पैसे, पत्‍नी और पुत्र को अपने पास रखता है।

किसी का धन चुराने वाले लोग संदंश नर्क में जाते हैं जहां उन्‍हें अग्नि जैसे गर्म लोहे के पिंडों से झुलसाया जाता है।

Rashifal 2019

 

यदि कोई व्‍यक्‍ति दूसरों की संपत्ति को नष्‍ट करता है तो उसे मृत्‍यु के पश्‍चात् सामेयादन नर्क की सज़ा भोगनी पड़ती है। यहां सारमेय नामक खूंखार प्राणी उसके टुकड़े कर के खाते हैं।

जो लोग भ्रष्‍टाचार करते हैं उन्‍हें बैतरणी नदी में भेजा जाता है। यह नदी मलमूत्र, खून, हड्डी, मांस-मज्जा से भरी रहती है।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here