पढ़ें दिसंबर महीने का राशिफल : आचार्य रमन

मेष

प्रिय पाठक, ज्‍योतिष के अनुसार दिसंबर माह में सभी जातकों को छोटे-बड़े कई बदलाव देखने मिलेंगे। आइए राशि अनुसार देखते हैं कि आने वाला दिसंबर माह आपके लिए कैसा जाने वाला है।

मेष: अगर आप शनि की महादशा या अंतरदशा से गुजर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आप यह मान कर चलें कि आपका अच्‍छा समय फरवरी माह के साथ ही आएगा। इसके अलावा बाकी जातकों के लिए यह समय अच्‍छा है और उनको अवश्‍य ही लाभ होगा जो बुध की महादशा से गुजर रहे हैं। आपको दोस्‍तों और बड़ों का सहयोग मिलेगा। घमंड और खुद पर अति विश्‍वास से बचें। अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान रखें और किसी के साथ भी कठोर व्‍यवहार न करें।

 खुद जानें अपने करियर का हाल

Semi Precious Gemstones

वृषभ

आने वाला साल आपके लिए खुश होने के कई मौके लेकर आ रहा है। दिसंबर माह में लग्‍न स्‍वामी नौवें घर में प्रवेश करेगा जो आपको ऊर्जा से भर देगा और आप लंबी यात्राएं करेंगे। 16 दिसंबर के बाद जमीन-जायदाद को लेकर अपनों से विवाद संभव है। पारिवार में कुछ समस्‍याएं आ सकती हैं इसलिए आपको मेरी सलाह है कि अपना पूरा ध्‍यान अपने काम पर ही लगाइए और कम से कम दिसंबर माह तक किसी भी पारिवारिक मामलों में हस्‍तक्षेप न करें। आर्थिक पक्ष में कुछ मामूली से नुकसान संभव है किन्‍तु परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।

 जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

मिथुन

जितने भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने हैं 20 तारीख से ले लीजिए क्‍योंकि इसके बाद बुध वक्री होने जा रहा है जिस कारण आपके निर्णय गलत साबित हो सकते हैं। बड़ों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं किन्‍तु आपको उनका प्‍यार अवश्‍य मिलेगा। आपके पिता की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। नौकर चाकर अचानक अवकाश में जा सकते हैं और हो सकता है कोई की‍मती सामान चोरी हो जाए।

अभी लें बिजनेस रिपोर्ट और चमकाएं अपना व्‍यापार

Weekly Horoscope

कर्क

मंगल इस माह 8 डिग्री आगे बढ़ते ही 8वें भाव में केतु के साथ बैठ जाएगा। 8वें भाव में यह युति बहुत की बुरे फल देती है। अगर आप मंगल या केतु की महादशा से गुजर रहे है तो सवाधान हो जाए अन्‍यथा कोई बहुत गंभीर समस्‍या आपको परेशान करने वाली है। करियर के लिए भी यह समय संघर्ष पूर्ण रहने वाला है जिसमें आपके खिलाफ कोई षणयंत्र किया जा सकता है। व्‍यक्तिगत जीवन के लिए भी दिसंबर संघर्ष पूर्ण समय है।

 खुद जानें अपने करियर का हाल

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

सिंह

अगर आप पूरी श्रृद्धा से नौकरी में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं तो इस माह में आपकी यह कोशिश रंग लाने वाली है। अपने सारे प्रयास कर लीजिए निश्‍चित ही आपको एक बेहतर अवसर प्रााप्‍त होगा। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी परेशानी आएगी और हो सकता है बात इस कदर आगे बढ़ जाए कि दोनों में किसी एक को गंभीर चोट पहुंचे। मंगल और केतु का मिलना इन सभी गड़बडी का कारण बन रहा है। आपको ज्‍यादा फोकस होने की जरूरत है चीजें धीरे-धीरे सही हो जाएंगी।

लाल किताब के उपायों से संवारें अपना भविष्‍य

कन्‍या

बाएं पैर में किसी प्रकार की चोट लगने का खतरा है। इन दिनों डराने वाले सपने भी आएंगे। इसको छोड़ दे तो बाकी का समय बहुत अच्‍छा गुजरने वाला है। मध्‍य दिसंबर के बाद कुछ छोटी-छोटी उलझनें आपको परेशान करेंगी। अचानक कुछ नुकसान होगें लेकिन यह नुकसान संख्‍या में बहुत ज्‍यादा नहीं होगा। करियर में 20 तारीख के बाद कई उतार चढ़ाव आएंगे इसलिए जो भी महत्‍वपूर्ण फैसले लेने हैं उन्‍हें 20 दिसंबर से पहले ही ले लें। 20 तारीख तक जुए और सट्टे में धन प्राप्‍ति‍ के प्रबल योग हैं लेकिन उसके बाद नुकसान भी संभव है।

जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

तुला

प्‍यार के मामलों में सफलता की ओर बढ़ेंगे। भौतिक सुख के मार्ग भी खुलेंगे। बेहतर होगा कि किसी से भी बात करते समय आप सौम्‍य व्‍यवहार करें। किसी के साथ भी कठोर न हों। आपको अपने ही निर्णयों के कारण कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस महिने कुछ छोटी यात्राओं में जा सकते हैं। ये यात्रा आपके संपर्कों में बढ़ोत्‍तरी लाएगी। प्‍यार के मामले आगे बढ़ेंगे लेकिन कुछ गलतफहमियां एक दूसरे को थोड़ा परेशान करेंगी। इसलिए अपनी बातों और दृष्‍ट‍िकोण को लेकर स्‍पष्‍ट रहें।

लाल किताब के उपायों से संवारें अपना भविष्‍य

Monthly Horoscope

वृश्चिक

अगर आपकी जन्‍म कुंडली में शनि, गुरू, मंगल और राहू की महादशा चल रही है तो यह समय आपके लिए बेहद अच्‍छा होने वाला है। करियर एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा। छोटी यात्राओं का योग है जिनसे धन और सम्‍मान की प्राप्‍ति‍ होगी। सभी महत्‍वपूर्ण कार्यों को 20 दिसंबर से पहले समाप्‍त कर लें नहीं तो काम रुक सकते हैं या लंबे खिंच सकते हैं। इसके बाद कुछ नया शुरू भी न करें खास कर इंटरनेट और तकनीकी क्षेत्र से संबंधित कुछ भी नहीं।

अभी लें बिजनेस रिपोर्ट और चमकाएं अपना व्‍यापार

धनु

किसी से कोई वादा करने से पहले थोड़ा सोच विचार अवश्‍य कर लें। अपने परिवार के किसी भी सदस्‍य से बात करते समय सौम्‍य रहें और बेवजह रौब जताने की कोशिश न करें। खर्चे बढेंगे और प्‍यार के मामलों में जरूरत से ज्‍यादा धन खर्च होगा। बुध बुद्धि और हंसमुख स्‍वाभाव का कारक होता है। ये आपके 10वें और 7वें भाव का स्‍वामी है। जिसके कारण कार्यक्षेत्र में और वैवाहिक जीवन में 20 तारीख के बाद समस्‍याएं आएंगी। शुक्र के दूसरे भाव में प्रवेश करने के कारण कुछ लाभ तो होंगे लेकिन खर्चों में कमी नही आएगी।

जानें अपने आने वाले साल का भविष्‍य

मकर

आपको बोलने, देखने में समस्‍या होगी और साथ में जीभ में भी कुछ परेशानी हो सकती है। धन लाभ होना निश्चित है लेकिन इसके तुरंत निकल जाने की संभावनाएं भी प्रबल हैं। किसी प्रकार से कोई ऑपरेशन होने की संभावनाएं भी बन रही हैं। भाग्‍य का बहुत ज्‍यादा साथ नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी आप उन्‍नति के पथ पर आगे बढेंगे। किसी बड़ी इन्‍वेस्‍टमेंट को करने से पहले अच्‍छी तरह सोच समझ लें अन्‍यथा किसी बड़े आर्थिक नुकसान में पड़ सकते हैं।

खुद जानें अपने करियर का हाल

कुंभ

दिसंबर बहुत सामान्‍य बीतने वाला है लेकिन अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है। गुरू मंगल के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है यह आपके करियर में उन्‍नति के मार्ग को प्रशस्‍त करेगा। विशेष कर वो लोग को गुरू की अंतरदशा और महादशा से गुजर रहे हैं उनके करियर में कई सकारात्‍मक प्रभाव आएंगे। 20 तारीख के बाद अपने इलेक्‍ट्रानिक उपकरण और गैजेटस का विशेष ध्‍यान रखें नहीं तो इनके चोरी होने की संभावना है। शनि की महादशा और अंतरदशा से गुजर रहे लोग अपने व्‍यापार और कार्य में नई ऊंचाइयां छुएंगे।

अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

Daily Horoscope

मीन

भाग्‍य आपके साथ नहीं है। करियर और काम-काज में संघर्ष पूर्ण स्‍थ‍िति बनेगी जब गुरू मंगल के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। व्‍यक्‍तिगत जीवन में भी कुछ खास अच्‍छा नहीं होगा लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आगे चलकर सबकुछ सही हो जाएगा। आपको बस अपने आर्थिक लेन-देन के दौरान सचेत रहने की आवश्‍यक्‍ता है और संभव हो तो इस माह के लिए किसी प्रकार का आर्थिक लेने-देन न ही करें। करियर को लेकर भी इस दौरान सजग रहें और जल्‍दबाजी में कोई भी फैसला न लें। न तो नौकरी बदलने के लिए सही समय है और न ही पैसा इन्‍वेस्‍ट करने के लिए।

By Acharya Raman

सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यहां पूरी हो सकती है आपकी ये मनोकामना

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here