आईएसएल 2015 सेमीफाइनल मैच दिल्ली डायनामोज वर्सेज एफसी गोवा

आईएसएल 2015 की प्रबल दावेदार मानी जा रही गोवा को सेमीफाइनल के पहले चरण में दिल्ली के हाथों हार झेलनी पडी थी। एक गोल की बदौलत दिल्ली ने फाइनल में अपनी दावेदारी बना कर रखी है लेकिन गोवा के साथ दूसरे चरण  में  मंगलवार को होने वाला मैच अत्यधिक संघर्ष वाला होगा।

दोनो टीमों को  देनी होगी अग्निपरीक्षा……

गोवा इस सीजन की सबसे मजबूत टीम है और वह असम्भव को सम्भव करने में सक्षम है दूसरी तरफ गोवा पर मिली जीत ने दिल्ली के मंसूबे स्पष्ट कर दिये है आत्मविश्वास से भरी दिल्ली के मैदान में हौसले बुलंद होंगे तथा गोवा को नाकों चने चबाने पड सकते है। इस रोमांचक मैच में ज्योतिष के अनुसार किस टीम के सितारे बुलंद होंगे और किसके नही आइये देखते है।

होगा आईएसआईएस का दुनियां में राज…बाबा वांगा

वृश्चिक लग्न में शनि तथा सूर्य जैसे पापी व क्रूर ग्रहों की स्थिति मैच में काफी उतर चढाव दर्शाती है। साथ ही लग्नेश मंगल का राहु के साथ स्थित होकर बुध को देखना मैच के बाधित होने के भी संकेत दे रहा है। खिलाडियों को चोट व परेशानी हो सकती है। चंद्र की पराक्र्म स्थान पर स्थिति मैच में रोमांचकारी दर्शाता है। आज के दिन मेष, कुम्भ, तुला, कर्क और धनु राशि वालों के लिये शुभ होगा।

Janm Kundali

एफसी गोवा की तरफ से रोमियो, जोफरे, होकिप और लुसिओ का प्रदर्शन जबरदस्त होगा अगर ये खिलाडी चल गये तो मैच का रुख पलट सकता  है।  जबकी दिल्ली की तरफ से एनस, जॉन रीज, एंडरसन  शिकागो और रॉबिन का  खेल देखने लायक  रहेगा। इस रोमांचकारी मैच में दिल्ली के सितारे बुलंद नजर आते है जिसकी बदौलत दिल्ली मैच के रुख को बदल  सकती है। परंतु गोवा में असम्भव को सम्भव करने की क्षमता है।

 

Buy Rudraksha

 

‘स्वप्न संकेत’ इन सपनो के देखने से मिलती हैं अतुलित सम्पदा…..

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here