बड़े काम के हैं धन प्राप्‍ति के ये चमत्‍कारिक ज्योतिषीय उपाय

धन प्राप्‍ति

एक खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए धन का क्या महत्व ये तो हम सभी जानते हैं। पैसों के बिना जीने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। पैसा कमाने में लेागों की पूरी जिंदगी निकल जाती है। कोई तो कर्ज की वजह से दिन-रात परेशान रहता है। पैसा है तो सब कुछ है। ये कहावत बिलकुल ठीक है। कई लोग धन लाभ के लिए कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन उससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिल पाता। आज मैं आपको बताती हूं धन लाभ के कुछ अचूक टोटकों के बारे में -:

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

Weekly Horoscope

महालक्ष्‍मी सूक्‍त का पाठ

– घी के दीपक के सम्‍मुख महालक्ष्‍मी सूक्‍त का पाठ करते हुए महालक्ष्‍मी को पुष्‍प अर्पित करें। इस उपाय से निश्चित ही आपको लाभ होगा।

– त्रिकोण आकार का एक पीले रंग का वस्‍त्र विष्‍णु मंदिर में चढ़ाएं। ध्‍यान रहे ये हमेशा लहराता रहना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में अवश्‍य ही सुधार होगा।

मदार की जड़ का पूजन

– रविपुष्‍य, गुरुपुष्‍य या दीपावली के दिन मदार की जड़ लाकर पूजन करें और उसके अपने धन रखने के स्‍थान पर स्‍थापित करें। इस उपाय से आपकी सभी धन संबंधी परेशानियां दूर होंगीं।

– शिवलिंग पर शहद और बिल्‍वपत्र चढ़ाएं।

Monthly Horoscope

उपाय

– गुरुवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।

– 21 पत्तों पर राम का नाम लिखकर उन्‍हें बहते जल में प्रवाहित कर दें। धन का अपव्‍यय रूकेगा और आपको धन ला होगा।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here