पीडब्लूएल 2015 का छटवां मैच आज दिल्ली वीर और यूपी वॉरियर्स के मध्य खेला जायेगा। दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत की तलास है। हरियाणा हेमर्स के हाथों करारी हार मिलने से तिलमिलाई दिल्ली आज अपने हर दांव पेंच लगायेगी दूसरी तरफ लगातार दो मैच हार चुकी यूपी वॉरियर्स के लिये यह मैच करो या मरो वाला होगा।
ग्रहों का आपकी वाणी पर प्रभाव..
आज के दिन चंद्र अपने ही नक्षत्र में संचार करेगा तथा कालपुरुष के अष्टम भाव में सूर्य शनि की युति मैच में संषर्ष उत्पन्न करेंगे मंगल का बुध पर चतुर्थ प्रभाव आज विदेशी पहलवानों को जीत के लिये संघर्ष करवायेंगे। आज के दिन वृश्चिक, धनु, कर्क और सिंह राशि जातको के लिये शुभ रहेगा।
भारतीय पहलवानों में कृष्ण-जोगिंदर और सत्यव्रत- गुरपाल के मध्य खेल होगा। सत्यव्रत को जीतने के लिये प्रयास अधिक करने होंगे। कृष्ण कुमार और जोगिंदर के बीच का मैच अत्यधिक रोमांचकारी होगा। आज दोनों ही खिलाडियों के सितारे बुलंद है। फिर भी जोगिंदर अपनी बढत बना सकते है। पुनर्जव आज दिनेश पर बढत बनाते दिखेंगे।
इस मैच में कई उलटफेर होंगे। दिल्ली के आईकॉन खिलाडी आज निराश कर सकते है। भाग्य के सितारे आज यूपी का साथ देंगे। इस रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स अपनी हार का सिलसिला रोक सकती है तो दूसरी तरफ दिल्ली को जीत का इंतजार अभी और करना पड सकता है।
चंद्र आपकी प्रसन्नता पर लगा सकता हैं ग्रहण…
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook