1. दामपत्य संंबंध
दामपत्य संंबंधोंं में मनमुटाव या तालमेल न बन पाना अलगाव को जन्म देता है। पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे एक दूसरे से अलग कर देता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, शनि, राहु तथा बारहवें स्थान का मालिक सेप्रेशन देने वाले ग्रह होते हैं तथा सप्तम स्थान, सप्तमेष तथा सप्तम स्थान का कारक ग्रह दामपत्य सुख की सूचना देते हैं।