उपाय
कभी-कभी लोग दूसरों के बहकावे में आकर किसी भी ज्योतिषी उपाय को अपना लेते हैं लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि अगर किसी चीज का सकारात्मक पहलू है तो नकारात्मक भी अवश्य ही होगा। इसी प्रकार ज्योतिषियों द्वारा बताए गए सभी उपाय जरूरी नहीं हैं कि शुभ फल ही दें। कुछ उपाय करने से उसका उल्टा फल भी मिलता है। तो आइए जानते हैं ऐसे नकारात्मक फल देने वाले उपायों के बारे में -:
कुंडली
– यदि कुंडली में गुरु ग्रह, दसवें या चौथे भाव में है तो कभी भी किसी मंदिर निर्माण के लिए दान न करें। इस कार्य का फल इतना भयंकर हो सकता है कि आप सोच भी नहीं सकते। इसके कारण आपको फांसी तक हो सकती है।
– इसके साथ ही यदि कुंडली में सातवें घर में गुरु उपस्थित है तो कभी भी पीले वस्त्रों का दान न करें।
चंद्रमा
– चंद्रमा के बारहवें भाव में विराजमान होने पर साधुओं का साथ नकारात्मक फल देता है। इससे परिवार की वृद्धि में रुकावट आती है।
हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
-सप्तम और अष्टम भाव में सूर्य हो तो तांबे की वस्तु का दान न करें, इससे धन की हानि हो सकती है।
मंत्र
– गलत मंत्र उच्चारण के कारण लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है इसलिए मंत्रों का सही उच्चारण करें। मंत्र का जाप पूर्ण संख्या में एकसाथ करें, एक ही आसन पर बैठकर मंत्रोच्चारण करें एवं मंत्र जाप पूरा होने के पश्चात् दशांश हवन करने से ही उसका पूरा फल मिलता है।
– सप्ताह के वार के अनुसार वस्त्र पहनना शुभ है लेकिन कुंडली में कमजोर एवं अशुभ ग्रहों के रंग के वस्त्र पहनना नकारात्मक फल का कारक है। शुभ ग्रह के रंग के वस्त्र पहन सकते हैं।
ज्योतिषीय सलाह
– कभी भी मोती रत्न बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के न पहनें। यदि कुंडली में चंद्रमा नीच में है तो इस स्थिति में मोती धारण करने से व्यक्ति अवसाद में जा सकता है।
– यदि कुंडली में बुध की स्थिति खराब है तो घर में मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से बहन-बेटी के जीवन में दुख आता है।
– जिन लोगों की कुंडली में शनि खराब है तो वह घर में कैक्टस या कोई भी कांटे वाले पौधे न लगाएं।
पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लोग करें इनका पूजन
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook