सावन के महीने में शिव कृपा पाने के लिए ऐसे करें उपाय

भगवान शिव को प्रसन्‍न करने हेतु सावन मास का विशेष महत्‍व है। इस महीने में विशेष रूप से शिव की आराधना की जाती है। मान्‍यता है कि इसी पावन महीने में देवी पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्‍या की थी।

बस तभी से सावन के महीने में जो भी कन्‍या भगवान शिव का सोमवार का व्रत रखती है उसे भी माता पार्वती की तरह मनचाहे वर की प्राप्‍ति होती है।

इस बार सावन का महीना 28 जुलाई, शनिवार को आरंभ हो रहा है और 26 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त हो रहा है। मान्यता है की सावन के सोमवार के व्रत करने और शिवलिंग पर जल चढाने से भोले शंकर प्रसन्न होते है और घर में सुख-शांति कायम रहती है। इस बार 4 सोमवार सावन के माह में पड़ रहे है।

प्रमुख तिथियाँ

  • सावन माह का प्रथम सोमवार- 30 जुलाई को होगा।
  • सावन माह का दूसरा सोमवार-  6 अगस्त को होगा।
  • सावन माह का तीसरा सोमवार 13 अगस्त को होगा उस दिन हरियाली तीज होगी।
  • सावन माह का चौथा सोमवार 20 अगस्त को होगा।
  • 11 अगस्त को हरियाली अमावस्या होगी।

सावन मास में भगवान शिव से अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु कई उपाय किए जाते हैं। उन्‍हीं में से कुछ सरल उपायों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

सावन में धारण करें अभिमंत्रित रूद्र पारद माला

सावन के महीने में करें ये उपाय

ज्‍योतिष की मानें तो इस बार सावन के महीने में शिव महाजयंती का शुभ योग बन रहा है। पूरे 26 वर्षों के बाद यह योग बन रहा है। सावन का प्रारंभ और समापन सोमवार के दिन होने और दोनों पक्षों की प्रतिपदा सोमवार के दिन होने एवं पांच सोमवार होने और कन्‍या राशि में बृहस्‍पति के होने के कारण शिव महा जयंती का योग बन रहा है। इस योग में सभी श्रद्धालुओं का जीवन शांति और सुख से परिपूर्ण रहेगा।

  • धन की इच्‍छा है तो भगवान शिव को चावल चढ़ाएं।
  • पाप से मुक्‍ति के लिए तिल चढ़ाने से लाभ होता है।
  • सुख-समृद्धि में वृद्धि हेतु जौ अर्पित करें।
  • संतान प्राप्‍ति की इच्‍छा रखते हैं तो गेहूं चढ़ाएं।
  • तेज बुद्धि के लिए शक्‍कर युक्‍त दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।
  • शारीरिक रूप से कमजोर व्‍यक्‍ति को शिवलिंग पर गाय के घी से अभिषेक करना चाहिए।
  • शिवलिंग पर जूही के फूल अर्पित करने से घर में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती।

Free Janm Kundli

 

मनचाहे वर की प्राप्‍ति:-

जिस कन्‍या का विवाह नहीं हो पा रहा है या कोई न कोई अड़चन आ रही है वे सावन के महीने में सोमवार के व्रत जरूर रखें। सावन के महीने में सोमवार के व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

सावन के महीने में क्‍या ना करें

ज्‍योतिष के अनुसार सावन के महीने में दूध से शिव का अभिषेक किया जाता है इसलिए इस महीने में दूध के सेवन से बचना चाहिए। इन दिनों दूध के सेवन से वात की समस्‍या बढ़ जाती है।

इसके अलावा सावन के महीने में हरी पत्तेदार सब्‍जियां खाना, सुबह देर तक सोना, मन में बुरे विचार लाना, बैंगन खाना, मांसाहार का सेवन करना और क्रोध करना वर्जित माना गया है। भगवान शिव को हल्‍दी भी ना चढ़ाएं।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें अभिमंत्रित पारद शिवलिंग का पूजन

4.2/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here