इन चीज़ों को घर लाने से बर्बाद हो सकते हैं आप

नकारात्‍मक ऊर्जा ऐसी होती है कि हमारे आसपास होते हुए भी हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हमें नुकसान जरूर पहुंचाती है। इसी प्रकार कुछ चीजों को घर में रखने से भी उनसे नकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन हम पर असर जरूर करती है।

वास्‍तुशास्‍त्र में इस नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने के कई उपाय और नियम बताए गए हैं जिनका पालन कर आप नकारात्‍मक ऊर्जाओं को अपने घर और जीवन से बाहर कर सकते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यदि आप घर में इन चीजों को न रखें तो नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में -:

Online Puja

डूबते जहाज़ की तस्‍वीर

– घर में कभी भी डूबते जहाज़ की तस्‍वीर न लगाएं क्‍योंकि यह नकारात्‍मक ऊर्जा की सूचक है। डूबते हुए जहाज़ की तस्‍वीर काफी आकर्षक होती है लेकिन ध्‍यान रहे ये अपने साथ आपको भी ले डूब सकती है।

ताजमहल

– दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में शुमार ताजमहल को भी घर में रखना अशुभ माना गया है क्‍योंकि यह किसी की कब्र है और घर में कब्र की निशानी को रखना अच्‍छा नहीं माना जाता है।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

नटराज

– वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार भगवान शिव की नटराज रूपी प्रतिमा अथवा तस्‍वीर घर में लगाने से नकारात्‍मकता बढ़ जाती है। माना जाता है कि नटराज की मूर्ति अद्वितीय कला का रूप है लेकिन यह शिव का तांडव स्‍वरूप भी है जो विनाश का कारक है। अत: घर में नटराज की मूर्ति न लगाएं।

Semi Precious Gemstones

हिंसक पशु की तस्‍वीर

– किसी हिंसक पशु की तस्‍वीर लगाने से नकारात्‍मकता बढ़ती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच आपसी तालमेल घटकर द्वेष की भावना बढ़ती है।

बहते पानी की तस्‍वीर

– बहते पानी की तस्‍वीर लगाने से घर से सकारात्‍मक ऊर्जा निकलती है। बहते पानी की तस्‍वीर घर से सुख और धन को बाहर प्रवाहित कर देती है। इसे कभी भी घर में लगाने की भूल न करें।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here