क्या होगा आसाराम के भविष्य का हाल : मिलेगी ‘जेल या बेल’

 

दुराचार के आरोपों से घिरे आसाराम पर कानून का कड़ा रवैया देखने को मिल रहा है। कई वर्षों से जेल में बंद आसाराम के केस का फैसला अभी होना बाकी है लेकिन देश और दुनिया ने तो उन्हें पहले ही अपराधी मान लिया है। ऐसे हालात में क्या होगा आसाराम के केस का फैसला और क्या‍ कहते हैं उसकी कुंडली के सितारे। तो आइए जानते हैं आसाराम की कुंडली का हाल -:

 

ग्रहों की चाल कहती है कि आसाराम का ये हाल उनकी कुंडली के ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण ही हुआ है। उनकी कुंडली के सभी ग्रह पशु राशियों में प्रविष्ट कर चुके हैं जिस कारण उन्हें भारी मानहानि और कानूनी केस का मुंह देखना पड़ रहा है।

Free Janm Kundli

 

आसाराम की कुंडली में सूर्य, शनि, शुक्र और बृहस्प़ति की विचित्र युति बन रही है। मीन राशि में बुध और केतु विराजमान हैं। मंगल ग्रह मकर राशि में है तो चंद्रमा धनु राशि में बैठा है। सप्तम और अष्टम भाव भी खराब चल रहा है।
पंचम भाव में राहु की उपस्थिति के कारण ही आसाराम को इतने बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। पंचमेश का नीच राशि में केतु के साथ होना उनके बेईमान आचरण को दर्शाता है।

शनि और मंगल की दृष्टि एक-दूसरे पर पड़ रही है। इस कारण आसाराम को अवश्य ही परेशानियों और समस्याओं से गुज़रना पड़ेगा। ग्रहों की इतनी बुरी दशा के कारण आसाराम का बचकर निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है।

Rashifal 2019

 

– पारुल रोहतगी

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

3.8/5 - (6 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here