अगर नहीं बन रहा है कोई काम तो राहु है नाराज, इसे शांत करने का सिर्फ है एक ही उपाय

गोमेद (Hessonite Gemstone) एक पारदर्शी रत्‍न है। इसके आकर्षक रंग और गुणों के कारण इसे नवरत्‍नों में स्‍थान प्राप्‍त है। गोमेद को राहु रत्‍न भी कहा जाता है। राहु ग्रह से संबंधित समस्त दोष तथा राहु दशा जनित समस्या एवं दुष्प्रभाव गोमेद धारण करने से दूर हो जाते हैं। राहु ग्रह से पीडित होने पर जातक मानसिक तनाव और क्रोध से घिर जाता है। उसकी निर्णय लेने की क्षमता क्षीण हो जाती है। राहु के इन्‍हीं प्रभावों को कम करता है गोमेद रत्‍न।

अभिमंत्रित गोमेद रत्न आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

कौन धारण कर सकता है

जिन जातकों की कुंडली में राहु अच्‍छे स्‍थान पर बैठा है किंतु कमजोर है उन्‍हें गोमेद धारण करने से लाभ होता है। गोमेद रत्‍न से राहु को बल मिलता है और जातक की सफलता के रास्‍ते खुलने लगते हैं। कमजोर राहु के कारण जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो गोमेद रत्‍न आपके लिए अवश्‍य ही फलदायी रहेगा।

Horoscope 2025

 

अभिमंत्रित गोमेद रत्न आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

क्‍या हैं गोमेद के लाभ

जैसा हमने पहले भी बताया है कि यह रत्‍न राहु के दुष्‍प्रभावों को कम करता है और जीवन से नकारात्‍मक ऊर्जाओं को खत्‍म कर देता है। गोमेद धारण करने से आय स्रोत खुलते हैं और मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है। गोमेद रत्‍न में कालसर्प दोषों को दूर करने की भी क्षमता होती है। ये काले जादू से भी इसे धारण करने वाले की रक्षा करता है।

Buy Gemstones

 

अभिमंत्रित गोमेद रत्न आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

धारण करने से पहले क्‍या सावधानी बरतें

रत्‍न में कहीं भी कोई दरार नहीं होनी चाहिए। सोना, पंच धातु या फिर अष्‍ट धातु में इसे बनवाएं। अच्‍छे परिणाम के लिए पूरी श्रद्धा से इसे शुभ मुहूर्त में धारण करें। लेकिन ध्‍यान रहे किसी अच्‍छे ज्‍योतिषी से कुंडली के बारे में परामर्श लेकर ही गोमेद धारण करें अन्‍यथा फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Buy Rudraksha

 

अभिमंत्रित गोमेद रत्न आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.5/5 - (13 votes)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here