गुरु गोचर 2019 – जानिए किन राशियों के खुलेंगे भाग्य और किन राशियों का शुरू होगा दुर्भाग्य

हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में गुरु गोचर का अपना एक महत्व है। सौरमंडल में स्थित नवग्रहों में गुरु ग्रह को सबसे शुभ माना गया है। गुरु ग्रह को धनु व मीन राशि का स्वामित्व प्राप्त है। गुरु के प्रभाव से जातक का मन धर्म एवं आध्यात्मिक कार्यों में अधिक लगता है।गुरु कर्क राशि में उच्च भाव और मकर राशि में नीच के होते है। आइए अब हम जानते है गुरु गोचर 2019 के बारे में।

guru-gochar-2019

गुरु गोचर 2019

गुरु ग्रह 30 मार्च 2019, शनिवार को रात्रि 3 बजकर 11 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेगा। 22 अप्रैल 2019, सोमवार को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर यह पुन: वृश्चिक राशि में गोचर करेगा और 5 नवंबर 2019, मंगलवार को सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर धनु राशि में वापिस आएगा। गुरु के इस राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होगा। आइए जानते है गुरु के इस राशि परिवर्तन का विभिन्न 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

Kundli Software

गुरु गोचर 2019मेष राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से नवम भाव में गोचर कर रहे है। इस गोचर के प्रभाव के कारण आपकी कामकाज में तरक्की होगी। संतान सुख उत्तम बना रहेगा। आपको समाज और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। इस गोचर के दौरान धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी, कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा।

धार्मिक कार्य की ओर आपका मन आकर्षित होगा। तीर्थयात्रा करने के कई अवसर आपको मिलेंगे। इस गोचर के दरम्यान आपके घर नन्हे मेहमान का आगमन होने के संकेत मिल रहे है।

उपाय – शिव भगवान की आराधना करें तथा शिव भगवान का रुद्राभिषेक करें।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

गुरु गोचर 2019 – वृषभ राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे है। इस गोचर के दौरान शेयर मार्किट में निवेश करने से बचें, और अगर निवेश करना ही है तो सोच-विचार अवश्य कर लें। इस गोचर में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है। व्यापारी हो या नौकरीपेशा व्यक्ति हो यह गोचर आपके लिए रूकावटे उत्पन्न करनेवाला है, मनवांछित सफलता नहीं मिलेगी।

इस गोचर के दौरान आपका मन धार्मिक कार्य की और अधिक आकर्षित होगा तथा आप धार्मिक यात्राएं भी करेंगे। इस दौरान धन हानि की संभावना भी बन रही है इसलिए लेन-देन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतें, बिना सोचे-समझे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करें।

उपाय – पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करे तथा गाय का घी दान करें।

Buy Rudraksha

गुरु गोचर 2019 – मिथुन राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे है। यह गोचर पार्टनरशिप में काम करने के लिए बेहतर है, जो लोग पार्टनरशिप मे काम करना चाहते है उनके लिए अच्छा समय है।

इस गोचर में आपकी वाणी में मिठास देखने को मिलेगी। आप हर काम बुद्धिमानी से करेंगे। इस गोचर में आपको अचानक धन लाभ होगा। आपकी खाने-पिने में रूचि बनी रहेगी। इस गोचर में वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द आप लेंगे।

उपाय – घर में हवन करवाए तथा कपूर का दीयां जलाएं।

गुरु गोचर 2019 – कर्क राशि पर प्रभाव

देवताओं के गुरु आपकी राशि से षष्ठ भाव में गोचर कर रहे है। गुरु के षष्ठ भाव में स्थित होने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इस दौरान आप मानसिक तनाव से परेशान रह सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि विषम परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम लें और अधिक तनाव लेने से बचें।  इस काल में आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते है।

पारिवारिक कलह देखने को मिलेंगे। बैंक से लोन लेने के लिए यह गोचर अच्छा है। प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता मिलेगी। इस कालावधि में अगर आप नवीन नौकरी की तलाश में है तो निश्चित रूप से आपको नौकरी मिलेगी। यदि आपने मेहनत और लगन के साथ प्रयास किया तो नतीजे आपके पक्ष में आएंगे।

उपाय – केले के वृक्ष की पूजा गुरूवार के दिन करे तथा पीले पदार्थ गरीबों में बांटे।

गुरु गोचर 2019 – सिंह राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर कर रहे है। इस अवधि में आपके नए-नए संपर्क बनेंगे और इनसे लाभ की प्राप्ति होगी। यह गोचर आपके लिए शुभ समाचार लेकर आया है। आप परोपकार तथा  धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा धार्मिक किताबों को पढने में रूचि दिखाएंगे।

व्यापार तथा नौकरी में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। पढाई-लिखाई में आपकी रूचि बनी रहेगी।  इस गोचर के दरम्यान आपके घर नन्हे बालक का आगमन होगा। आप प्रोपर्टी की खरीदारी करेंगे। यह गोचर धन-संपत्ती के लिए उत्तम है। वैवाहिक सुख तथा संतान सुख के लिए यह गोचर बेहतर है।

उपाय – ॐ ब्रं बृहस्पतये नम: का जाप करे।

गुरु गोचर 2019 – कन्या राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे है। यह गोचर आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा। इस गोचर के दौरान आपके मन में धर्म और आध्यात्मिक विचारों की वृद्धि होगी। आप दिखावे से ज्यादा साधा जीवन जीने में विश्वास रखते है।

इस गोचर में आपका व्यवहार दूसरों के प्रति बहुत ही मधुर और सौम्य होगा। यह भी संभव है की आपके अपने नजदीकी लोग ही आपके साथ विश्वासघात करे। सयंम तथा धैर्य से परिस्थिति को संभालने का प्रयास करें।

उपाय – गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाये।

Buy Rudraksha

गुरु गोचर 2019 – तुला राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहे है। इस गोचर में आपकी छोटी-छोटी यात्राएं होंगी। इस समय निवासस्थान में परिवर्तन की संभावना बनी हुई है।  इस गोचर के दौरान आपके अंदर आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी।

यह गोचर आपके लिए बहुत बढ़िया नहीं कहा जाएगा परन्तु धैर्य से काम लेंगे तो कुछ समय बाद ही कुछ परिस्थितियां फिर से आपके अनुकूल हो जाएंगी। क्रोध ना करे तथा अपने व्यवहार में सौम्यता रखें।  आपके धार्मिक ज्ञान में वृद्धि होगी।  ईश्वर के प्रति आस्था में इजाफा होगा।

उपाय – गाय को घर की पहली रोटी खिलाये। गुरूवार को चने की दाल मंदिर में देकर आयें।

गुरु गोचर 2019 – वृश्चिक राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे है। ज्योतिष में द्वितीय भाव को धन स्थान कहा गया है इसलिए यह भाव सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस गोचर के दौरान आपके घर किसी मांगलिक कार्य के संपन्न होने की सम्भावना अधिक है।

घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा और मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी। गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके मधुर सम्बन्ध देखने को मिल सकते है। अगर आपकी किसी से शत्रुता है तो आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।

आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कामकाज में वृद्धि होगी तथा अच्छा धनलाभ होगा।  देखा जाएँ तो यह गोचर आपके लिए शुभ है।

उपाय गुरु के बीज मंत्रों का जाप करे – ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

गुरु का एकाक्षरी मंत्र- ॐ ब्रं बृहस्पतये नम: का जाप करे।

गुरु गोचर 2019 – धनु राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि में गोचर कर रहे है। इस गोचर के दौरान छात्र पढाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वैवाहिक जीवन का सुख और संतान सुख अच्छा मिलेगा। इस गोचर के दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा आप जिस काम को करने की ठान लेंगे उस काम में आपको बरकत होगी।

इस गोचर के दौरान धन-हानि होने की संभावनाएं अधिक है। आपके स्वभाव में गुस्सा देखने को मिलेगा, धन का नुकसान होने के कारण आपका मन अशांत रहेगा तथा आप बेवजह किसी के साथ बहस करने लग जायेंगे। किसी भी काम को जल्दबाजी में न करते हुए अगर आपने सयंम से किया तो आपको लाभ होगा और हालात आपके अनुसार देखने को मिलेंगे।

उपाय – पीला पुखराज धारण करे, पीले वस्त्र दान करें।

Horoscope 2025

गुरु गोचर 2019 – मकर राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर कर रहे है। यह गोचर आपके लिए मिला-जुला रहनेवाला है। इस गोचर के दौरान धार्मिक कार्य की तरफ आपकी रूचि बननेवाली है। विदेश यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा सुखद होगी, सम्भावना है की इस गोचर में आप विदेश में प्रॉपर्टी खरीदे।

आप कामकाज के सिलसिले में लम्बी दूरी की यात्राएं करेंगे। वैवाहिक सुख मिलाजुला रहनेवाला है।  संतान सुख में कुछ दिक्कते बनी रहेंगी। धन का आगमन होगा परन्तु उसी के अनुसार खर्च भी होगा।  बेवजह किसी वादविवाद में ना पड़े अन्यथा आपकी दिक्कते बढ़ सकती है।

उपाय – केसर का तिलक अपने माथे पर लगाएं तथा पीला रुमाल अपने पास रखें।

गुरु गोचर 2019 – कुम्भ राशि पर प्रभाव

गुरु आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर कर रहे है। इस गोचर के दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अगर आपका स्वास्थ्य काफी समय से खराब है तो आपको इस गोचर में राहत मिलनेवाली है। भाग्य का साथ कदम-कदम पर मिलेगा।

नौकरी तथा व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा, काम का विस्तार होगा।  धन का निवेश करने के लिए भी यह गोचर अच्छा है। आप अपना व्यापार विदेश में कर रहे हेई तो उसमें भी आपको अच्छा धनलाभ होगा। पारिवारिक सुख अच्छा बना रहेगा।

उपाय – पीपल के पेड़ को जल दें, पीपल के पेड़ को हाथ ना लगाएं।

गुरु गोचर 2019 – मीन राशि पर प्रभाव

देवताओं के गुरु आपकी राशि से दशम भाव में गोचर कर रहे है। इस गोचर के दौरान आप कामकाज के सिलसिले में घर से कही दूर जा सकते है। घर बदलने की सम्भावना इस गोचर के दौरान घटित हो सकती है।

यह गोचर स्वास्थ्य के लिए बहुत उत्तम नहीं है। स्वास्थ्य खराबी हो सकती है। अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है। अगर किसी को पैसा उधार देना है तो आप पहले से ही सतर्क रहे अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आप इस गोचर के दौरान अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

उपाय – गुरु के बीज मन्त्र का जाप करे- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

Book Puja Online

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook

5/5 - (3 votes)

3 COMMENTS

  1. pranam mam , dob 18-08-1992 time 11.54 am
    birth place mahasamund main civil services ki prepration kar rha hu saflta nhi hai mili hai mujhe kya main pukhraj pahan skta hu aapke pass se mil jayega kya mam pls btaye

  2. आप हमसे इस नम्बर पर सम्पर्क करें – 8882540540
    या अपना नम्बर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here