लव और लव मैरिज में आ रही अड़चनों को पल दूर करेंगें ये उपाय

प्रेम विवाह

किसी न किसी के जीवन में विवाह से संबंधित कोई न कोई परेशानी होती ही है। किसी के विवाह में देरी हो रही है तो किसी के वैवाहिक जीवन में खटपट चल रही है। प्रेम‍ विवाह भी एक बड़ी समस्‍या है। सभी की अलग-अलग परेशानियां हैं। आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप अपने विवाह में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उपाय -:

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

रोज़ क्‍वार्ट्ज़ हार्ट पेंडेंट -: 

यह प्यार का रत्न है। इस पेंडेंट को पहनने से आपकी लव लाइफ की जुड़ी कैसी भी समस्‍या हो निश्‍चित ही दूर हो जाएगी। अगर आपके विवाह में बाधा आ रही है या आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो इस पेंडेंट को पहनें और फिर देखें इसका चमत्‍कार। रोज़ पेंडेंट आपकी लव लाइफ में पॉजिटीविटी लाता है। इससे आपके प्रेम संबंधों में प्यार बढ़ता है और जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों को भी अपने प्रयासों में सफलता मिलती है।

गुरु यंत्र –

विवाह का होना या वैवाहिक जीवन से संबंधित कोई भी समस्‍या गुरु ग्रह पर निर्भर करती है। यदि आपकी कुंडली में गुरु कमज़ोर है या आपकी कुंडली में गुरु नीच स्‍थान में बैठा है जिसके कारण आपके विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो आपको गुरु यंत्र से बहुत लाभ होगा। विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए आप गुरु यंत्र को अपने घर में स्‍थापित करें।

अभिमंत्रित गुरु यन्त्र प्राप्त करने के लिए क्लिक करें 

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

हल्‍दी की माला -:

इस माला में बृहस्‍पति देव का वास होता है और बृहस्‍पति देव विवाह आदि कार्यों के देवता भी माने जाते हैं। यदि आप बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न कर लेंगें तो आपके विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगीं। हल्‍दी की माला से बृहस्‍पति देव की उपासना करने से आपकी विवाह संबधी बाधा अवश्‍य ही दूर होगी।

अभिमंत्रित हल्दी की माला प्राप्त करने के लिए क्लिक करें 

Weekly Horoscope

पीले हक़ीक की माला -:

इस माला को धारण करने से आपके जीवन में तुरंत पॉजिटीविटी आएगी और आप महसूस करेंगें कि धीरे-धीरे आपके विवाह में आ रही सभी अड़चनें दूर हो रही हैं। पीले हक़ीक की माला से बृहस्‍पति देव को भी प्रसन्‍न किया जा सकता है। यदि बृहस्‍पति देव आपसे प्रसन्‍न हैं तो आपका विवाह होने से कोई नहीं रोक सकता।

अभिमंत्रित पीले हकीक की माला प्राप्त करने के लिए क्लिक करें 

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.6/5 - (5 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here