टी20 के इस रोमांचक मुकाबले में प्रश्न कुंडली के अनुसार कर्क लग्न पर चंद्र की स्थिति है। शनि के नक्षत्र पुष्य में चंद्र का प्रभाव है। धन स्थान पर राहु व गुरु वक्रि होकर स्थित हैं। इसके अतिरिक्त अष्टम स्थान पर केतु, बुध व शुक्र का प्रभाव है। ग्रहों की यह स्थिति मैच में किसी बाहरी बाधा के संकेत देती है जैसी वर्षा का होना आदि । इस मैच में एम्पायर द्वारा दिये गये गलत निर्णय भी अपनी छाप छोडते हुये दिखेंगे।
सितारों की तरफ देखे तो न्यूजीलैंड के लिये ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देना एक बडी चुनौति साबित होगी। इस मैच में रोमांच अंत तक बना रहेगा। तथा अंतिम क्षण तक यह कह पाना की मैच में जीत किसे मिलेगी मुश्किल होगा। लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड के सितारे ऑस्ट्रेलिया से कुछ अधिक मजबूत रहेंगे।
उतार चढाव से भरे इस मैच में न्यूजीलैन्ड बाजी मार लेगी।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook