परीक्षा की घड़ी
परीक्षा की घड़ी ही तय करती है कि जातक कितना बुद्धिमान है और कितना मूर्ख है। जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जब व्यक्ति अत्यधिक मेहनत करते हुये भी सफल नही हो पाता, विद्यार्थी विशेष रूप से अपनी दिमागी क्षमता एंव बुद्धिमता को लेकर संशय में रहता है। व्यक्ति अपनी बुद्धि बढाने के लिये अनेक प्रयास करता है अनेक प्रकार के डॉक्टरी ट्रीटमेंट और मेडिसन प्रयोग करता है, तो कोई अनेक खाद्य प्रदार्थोंं का प्रयोग अपनी बुद्धि विकास हेतु करता है। इन सब के इतर ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ सिद्ध उपाय हैं जिनके माध्यम से सिर्फ बौद्धिक क्षमता में ही विकास नहींं होता बल्कि व्यक्ति के उद्देश्यों की भी पूर्ति होने के साथ सम्मान और ख्याति भी मिलती है।
भगवान गणेश का पूजन
– भगवान गणेश का पूजन ‘ओम गं गणपतये नम:’ मंत्र से करें। बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करें। ऐसा करने से बुद्धि में अत्यधिक वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त गणेश जी का गुड़ के जल से अभिषेक करें आपकी बुद्धि में चमत्कारिक रूप से वृद्धि होगी।
भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
गायत्री मंत्र
– हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र का जितना जाप किया जाता है उतना शायद ही किसी और मंत्र का होता हो। गायत्री मन्त्र समस्त प्रकार के लाभों को देने के अतिरिक्त बुद्धि विकास के लिये अत्यधिक लाभदायक है। गायत्री मंत्र का नित्य 1 माला जाप करना चाहिये।
सात मुखी रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
सूर्य
– जिसने सूर्य को सिद्ध कर लिया उसने समस्त विद्याओं को प्राप्त कर लिया। सूर्य भगवान ने ही सर्वप्रथम ज्योतिष शास्त्र और गीता के उपदेशों का ज्ञान दिया था। बाद में श्री कृष्ण ने पुन: गीता का उपदेश दिया था। नित्य भगवान सूर्य को जल अर्पित करें तथा सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
सूर्य को प्रसन्न्ा करने का उपाय जानें
ओम
– ओम मंत्र का हल्के स्वर में नित्य जाप आपको हर प्रकार की मस्तिष्क सम्बंधी समस्या से दूर कर सकता है। चिंता, भय, भूलने की समस्या या अन्य मस्तिष्क रोग ओम का जाप करते ही गायब हो जाते हैं।
पैसे की चाह रखते हैं तो इसे भी रखें अपने पास
देवी सरस्वती
– विद्या की देवी सरस्वती का पूजन करें। नाभि तक जल में जाकर नवार्ण मंत्र का जाप करें। यह एक सिद्ध उपाय है। बौद्धिक क्षमता में अप्रत्याशित वृद्धि होने के साथ ऐसा जातक अत्यधिक प्रसिद्धि प्राप्त करता है।
हर बिगड़ा काम बनेगा जब इस रखेंगें अपने पास
भगवान विष्णु
– गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पूजन करें तथा पीले वस्त्रों का दान गरीब ब्राह्मण को दें।
हर तरह की समस्या का है ये एक निदान
अशोक वृक्ष
– अशोक वृक्ष के तीन पत्तो को अपने सिरहाने रख कर सो जायेंं सुबह के समय उन्हे बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से समस्त प्रकार की चिंतायें आपकी समाप्त हो जायेंगी तथा एकाग्रता में वृद्धि होगी। अशोक को शास्त्रों में शोक हरने वाला कहा गया है।
पुराने से पुराने रोग को खत्म कर देगा ये उपाय
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook