भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 २६ जनवरी

बड़ी वीरता और संघर्ष के साथ भारत ने ४ मैच ऑस्ट्रेलिया को देकर सीरीज उनके नाम करी| अब टी-20 मैच शुरू होंगे और २६ को पहला मैच है और भारत का गणतंत्र दिवस भी | कृष्णामूर्ति पद्धति को अपनाते हुए मैंने क्रमांक ४६ चुना है भारत के पक्ष में और नीचे उसकी कुंडली है:

Horoscope 2025

 

 

indaus t-20 first

विश्लेषण : छठे भाव का उपनक्ष्त्र स्वामी राहू है , यही राहू पंचम का भी उपनक्ष्त्र स्वामी है | साथ ही राहू सप्तम और लाभ का भी उपनक्ष्त्र स्वामी है | यह सूर्य के नक्षत्र और स्वयं के ही उपनक्ष्त्र में स्थति बनाये हुए है | साथ ही १२वे कस्प का उपनक्ष्त्र स्वामी भी वक्री है , जो की ब्रहस्पति है | किन्तु अंतरदशा इसी ब्रहस्पति की चल रही है और यह सप्तम से दशम में है और सूर्य के नक्ष्त्र और मंगल के उपनक्ष्त्र में है |

निष्कर्ष: यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीत लेगा |

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here