IPL फलादेश 2017 : जानिये ज्योतिष से खेलों का परिणाम

मित्रों देश का सबसे मनोरंजक खेल क्रिकेट का महा आयोजन आई पी एल शुरू हो चूका है | बहुत सारी टीमें अपनी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन तो करती ही हैं साथ ही इसमें नईं प्रतिभाओं को अपने जौहर दिखाने का मौका भी मिलता है | ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की इस स्पर्धा के कारण अनेक नए खिलाडियों को मौका मिला और वे भारत की टीम में भी शामिल हो सके | अन्यथा उनके लिए अपने कौशल को पदर्शित करने का कोई साधन भी नहीं था और न ही धन कमाने की बेहतर व्यवस्था थी | जिन ज्योतिषियों की क्रिकेट में रूचि है वे भी बहुत वर्षों से इस स्पर्धा के प्रत्येक मैच का परिणाम बताते आ रहे हैं अलग अलग ज्योतिष की पद्धतियों से |

Online Puja

वे कभी सही होते हैं कभी गलत किन्तु ज्योतिष के प्रभाव को वे अपनी अपनी योग्यता अनुसार प्रदर्शित करते आ रहे हैं | आप भी अस्त्रोविधि पर इस स्पर्धा के प्रत्येक मैच का परिणाम जान सकते हैं हमारे ज्योतिषियों के फलादेश पढ़कर | हमारा उद्देश्य मात्र ज्योतिष की वृहदता का प्रसार करना है | बहुत से लोग इस और अनेक स्पर्धा में अनुचित तथा अवैधानिक कृत्यों द्वारा धनोपार्जन का प्रयास भी करते हैं जिसे की हम पूरी तरह से नकारते हैं | हमारे ज्योतिषी मात्र मनोरंजन के उद्देश्य और ज्योतिष की सार्वभौमिकता को प्रदर्शित करने के लिए फलादेश करते हैं | अगर कोई व्यक्ति इन फलादेशों के आधार पर कोई अनुचित कार्य करता है तो उसमें हमारी कोई जवाबदेही नहीं है | आप भी स्पर्धा को स्पर्धा मात्र मानकर फलादेशों को पढ़ें और खेलों का आनंद लें |

Daily Horoscope

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here