आईएसएल 2015 का फाइनल मैच एफसी गोवा और चेन्नियन एफसी के बीच 20 दिसम्बर को खेला जाना है। फुटबाल खेल का पूरा रोमांच इस मैच में देखने को मिलेगा। पिछले सीजन मे दोनो ही टीमों को सेमीफाइनल में आकर हार का मुंह देखना पडा था। अपनी मजबूत दावेदारी और जुझारूपन के कारण दोनो ही टीमों ने इस सीजन के फाइनल तक का सफर पूरा कर लिया है।
आपकी कार्य दिशा, बदलेगी आपकी दशा ……
रेवती नक्षत्र में चंद्र की केतु के साथ स्थिति मैच को अत्यधिक रोमांचक बनाने वाली है। इसी तरह गुरु का सूर्य नक्षत्र में प्रभाव तथा धनु में सूर्य का प्रभाव अग्नि तत्व राशि में बैठकर और भी जटिल स्थिति बनाते है। ग्रहों की स्थिति इतना तो स्पष्ट करती है की आज के मैच में दर्शको को खेल का पूरा आनंद प्राप्त होगा। त्रिकोण स्थान में पापी क्रूर ग्रह या उनके नक्षत्र में स्थित ग्रह किसी भी प्रतिस्पर्धा को जटिल बनाते है।
आज के दिन चेन्नियन की तरफ से मेन्डी, जेजे, खाबरा और मेंडोजा का प्रदर्शन अपनी टीम के लिये जबरदस्त रहेगा तो दूसरी तरफ गोवा की तरफ से मंडरा, रेनाल्डो, जोफरे और हॉकिप का काफी उम्दा प्रदर्शन रहेगा। आज अगर चेन्नई की टीम जोनाथन लूचा को रोकने में कामयाब हो जाती है तो वें जीत सकते है। लेकिन गोवा की तरफ से यदि जोनाथन लूचा को बाकी खिलाडियों का सहयोग प्राप्त हुआ तो यह प्लेयर हवा के रुख को अपने अनुसार मोड सकता है। वैसे आज के मैच में दो खिलाडी मेन्डी और लूचा का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन देखने लायक होगा। इस मैच का हीरो इन दोनो में से ही कोई बनने वाला है।
आज के मैच में चेन्नियन एफसी के मालिक अभिषेक बच्चन की किस्मत बुलंद है और शायद उनकी किस्मत का सहयोग उनकी टीम को भी प्राप्त हो। इस मैच का परिणाम अंतिम क्षणों के खेल पर निर्भर करेगा। आज के मैच में जीत के अधिक अवसर अभिषेक बच्चन की टीम चेन्नियन एफसी को मिलने वाले है लेकिन जैसे की पिछले मैच में हमने कहा था की गोवा असम्भव को सम्भव कर सकती है।
मां दुर्गा के 32 चमत्कारी नाम जिनके स्मरण मात्र से
होती हैं कष्टमुक्ति….
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook