कालसर्प दोष
कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosha) जन्म कुंडली (Kundali) का अत्यधिक जटिल दोष है। इस दोष का यदि समय पर उपाय न किया जाये तो व्यक्ति परेशान होकर कई बार गलत कदम भी उठा लेता है। कालसर्प दोष स्वास्थ्य, धन व सुख सभी से वंचित कर देता हैं। कालसर्प से बचने के उपाय-
शिव का पूजन
– कुंडली में कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosha) हो तो भगवान शिव का पूजन करें एवं शिव की आराधना से राहु-केतु के दोषों को दूर किया जा सकता हैं। शिवलिंग पर नित्य दूध चढाना चाहिये।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
– कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosha) के उपाय के लिये शतचंडी का पाठ करना अत्यधिक लाभदायक होता है।
– पंचमी तिथि के दिन नागों को दूध पिलाये या बहते जल में ताम्बे के नाग नागिन प्रवाहित करें। कालसर्प दोषों से मुक्ति मिलेगी।
पित्तरों को दान
– शनिवार तथा अमावस्या के दिन पित्रों के लिये दान करना चाहिये।
– नाग स्तोत्र का नित्य पाठ करना काल सर्प के दोषों को दूर रखता है।
– पीपल वृक्ष पूजा करना तथा चींटीयों को दाना देना चाहिये।
हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
भैरव देव का पूजन
– भैरवदेव का पूजन करना चाहिये तथा प्रत्येक रविवार भैरव मंदिर में शराब चढायें।
– प्रतिदिन या सोमवार के दिन 21 बिल्वपत्र शिवलिंग पर ओम नम: शिवाय मंत्र बोलकर चढायें।
– रुद्राअभिषेक करवाये खासकर श्रावण मास में किया गया पूजन लाभ प्रदान करता है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook