कुंडली के इस योग में होती है लव मैरिज

कुंडली

ज्योतिष शास्त्र में सप्तम स्थान विवाह का होता है। हिंदू धर्म में 8 प्रकार के विवाह माने गये है ब्रह्मा विवाह को सर्वश्रेष्ट तथा पैशाच विवाह को निकृष्ट विवाह की श्रेणी में रखा गया है। इन में गंधर्व विवाह भी विवाह का एक प्रकार है। गंधर्व विवाह को ही प्रेम विवाह किया जाता है। प्रेम विवाह में वर कन्या अपनी मर्जी से विवाह करते है।

जन्म कुंडली का सप्तम स्थान विवाह स्थान होता है। जब सप्तम या सप्तमेष का सम्बंध 3,5,9,11 और 12वें भाव के मालिक के साथ बनता हैं तब जातक प्रेम विवाह करता है। इन सम्बंधों में दृष्टी युति के अतिरिकत त्रिकोण तथा केंद्र सम्बंधों को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। जन्म कुंडली में ग्रहों की विभिन्न स्थिति कैसे प्रेम विवाह को दर्शाती है आइये जानेंं -:

Janam Kundali

प्रेम विवाह

– सप्तमेश यदि पंचम स्थान के मालिक के साथ 3, 5,7,11 और 12वें भाव में स्थित हो तो जातक प्रेम विवाह अवश्य करता है। पंचम स्थान प्रेम सम्बन्ध तथा मित्रों का माना जाता है ऐसे में सप्तमेष का सम्बंध पंचमेश से हो जाये तो व्यक्ति के प्रेम विवाह करने के योग बनते है। ऐसे में पंचमेश और सप्तमेष एक साथ यदि 3,5,7,11 और 12 भाव में से किसी भाव में स्थित हो तो निश्चित रूप से जातक प्रेम विवाह करता है।

Daily Horoscope

वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने हेतु लाल किताब के उपाय

राहु-केतु

राहु-केतु का प्रभाव सप्तम, पंचम स्थान या इनके मालिकों पर पडता हो तथा  इन स्थानों के मालिक  3,5,7,11 और 12वें भाव पर स्थित हो तब व्यक्ति प्रेम विवाह करता है।

जानें कौन रहेगा आपके लिए बैस्‍ट पार्टनर

कुंडली में स्थिति

– पंचमेश तथा सप्तमेश एक दूसरे से त्रिकोण या केंद्र स्थान में स्थित हो तो जातक प्रेम विवाह करता है।

इसके प्रभाव में चमकेगा आपका वैवाहिक जीवन

Weekly Horoscope

पंचमेश

– यदि पंचमेश एकादश स्थान में स्थित हो तथा सप्तमेश बारहवें, तिसरे या पांचवे स्थान में स्थित हो तो जातक प्रेम विवाह अवश्य करता है। प्रस्तुत कुंडली भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की है। देखिये सप्तमेष शनि पंचम में तथा पंचमेश मंगल एकादश में स्थित है। लम्बे अफेयर को शादी का रूप देते है ऐसे ग्रह।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

प्रेम  में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए पहनें ये पेंडेंट

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

4.6/5 - (14 votes)

4 COMMENTS

  1. Pandit ji meri shadi m bahut delay ho gya h meri dob-6march 1982 time 6pm h and place -vishakhapatnam andhrapradesh h
    Kya meri kundali m love marriage yog h ?
    Meri shadi kab hogi ?
    Please reply sir

  2. Meri love marriage hogi ya arrange marriage clear bataye please sir Meri dob 17/04/2005 hai m ek ladki se pyar karta hu uska name nansi tyagi hai uski dob 10/10/2003 hai btaye sir Meri is ladki se shadi hogi ya nhi clear bataye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here