मकर वार्षिक राशिफल 2019 – कैसा रहेगा मकर राशि के लिए 2019?

दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।

makar-varshik-rashifal-2019

मकर वार्षिक राशिफल 2019

हम सभी जानते है की नया साल आने के पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? क्या हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? घर में सुख-शांति बनी रहेगी? संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा?

न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2019 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारात्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है।

राशिफल 2019 के अनुसार कर्क राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है मकर राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।

करियर

  • वर्ष 2019 के अनुसार करियर की दृष्टि से यह साल कई नवीन अवसर लेकर आएगा। नौकरी करनेवाले जातक खुश हो जाइए यह वर्ष आपकी तरक्की के लिए उत्तम रहनेवाला है
  • आप अपनी मेहनत से ऊंचाई पर पोह्चने वाले है हालांकि अप्रैल महीने में अपने कार्यक्षेत्र में किसी से बहस होगी जो मानसिक रूप से परेशान करेगी अत: शांति से काम लें और बेवजह के विवादों से बचने की कोशिश करें।
  • सीनियर्स के साथ तालमेल बनाकर चलना आपके लिए बेहतर है। वे लोग जो तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए है तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, मीडिया और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनके लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे है, आप कांफ्रेंस में शिरकत करने के लिए भी विदेश जा सकते है  साथ ही किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है।
  • इस वर्ष प्रॉपर्टी से सम्बंधित काम करनेवाले जातक सावधान रहे, आपके कई शत्रु है जो आपको परेशान कर सकते है। ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। अध्यापन से सम्बंधित कार्य करनेवाले लोगों के लिए वर्ष 2019 बेहतर रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष किसी प्रतिष्ठित संस्था या विश्वविद्यालय में पढ़ाने का मौका मिलने की संभावना है।
  • यदि आपका व्यापार कपड़े का है तो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। इस व्यापार से आप ख़ूब धन कमाएँगे। दूग्ध तथा पानी का व्यवसाय अगर आप करते है तो उसमें आपको बहुत अच्छा धनलाभ होने के योग बने हए है।
  • नवीन नौकरी की तलाश में जो युवा है उनको भी इस वर्ष के अंत तक नौकरी मिलने के संकेत मिल रहे है

Buy Rudraksha

पारिवारिक जीवन

  • इस वर्ष किसी शुभ समाचार के मिलने से घर में हर्ष का माहौल रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण और सुखमय रहेगा। इस साल घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।
  • घर-परिवार में शादी-ब्याह, बच्चे का नामकरण या नए घर का गृह प्रवेश होने की संभावना है। आप अपना अत्यधिक समय काम में ही लगायेंगे काम की अधिकता के कारण आप घर पर कम समय बिता पाएँगे।
  • ऐसे में आपको निजी और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में संतुलन बनाकर चलना होगा। इस वर्ष के चैत्र मास में आपके द्वारा तीर्थयात्राएं हो सकती हैं।
  • इस साल आपके परिवार का कोई सदस्य अपनी फील्ड में अच्छा कार्य करेगा जिसके कारण समाज में परिवार का भी मान-सन्मान बढेगा, नए लोगों से मित्रता होगी। इस वर्ष आपकी फ़ैमिली लाइफ़ सामान्य गति से चलती रहेगी।
  • इस वर्ष के मध्यकाल में आपके परिवार में धन-सम्पति को लेकर विवाद हो सकते है इसलिए पहले से ही सतर्क हो जाना बेहतर है और अपनी सुझबुझ से बात को गंभीर न होने दे।
  • इस साल दादा-दादी या माता-पिता का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है अत: उनकी सेहत का विशेष ख्याल रखें। परिवार का आशीर्वाद और सहयोग आपको मिलता रहेगा । भाई बहनों के साथ तथा मित्रों के साथ आप इस वर्ष अच्छा समय व्यतीत करने वाले है।  

आर्थिक स्थिति

  • वर्ष 2019 आर्थिक दृष्टि से देखा जाएँ तो बहुत ही अच्छा व्यतीत होने वाला है। इस वर्ष आपको अपने माता-पिता से कीमती वस्तु या प्रॉपर्टी मिलनेवाली है जिसके कारण आप बहुत ही प्रसन्न दिखाई देंगे।
  • बिजनेस या नौकरी में भी धन वृद्धि के संकेत मिल रहे है। हालांकि साल की शुरुआत एवं अंत में आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है।
  • जब भी आप धन निवेश की कोई योजना बनाते है तब अपने घरवालों की सलाह अवश्य ले अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो आपको लाभ मिलने के योग हैं।
  • आप घर, जमीन या कोई नया वाहन ख़रीद सकते हैं। अगर आप विदेशी व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको लाभ अवश्य होगा । इस वर्ष मकर राशि के लोगों को आय के नए स्रोत मिलेंगे।
  • आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के लिए आपके द्वारा किये जाने वाले प्रयास रंग लाएंगे। आप इस वर्ष धन का निवेश गोल्ड में भी कर सकते है इस वर्ष किसी मांगलिक कार्य पर आपका काफी धन खर्च हो सकता है इसलिए पहले से ही सावधान रहे ।

Buy Blue Sapphire

संतान

  • आपको इस वर्ष संतान सुख की प्राप्ति होगी। आपकी संतान किसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगी जिसके कारण आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
  • आपकी संतान अगर तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रही है तो निश्चित रूप से उसमे सफल होगी। अपने बच्चों को पढाई के अलावा अन्य कलाओ में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दीजिये।
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहेगा। उनकी सफलता देखकर आप भी खुश होंगे।
  • इस वर्ष के अंत में बच्चो का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या किसी से गलत मित्रता उनका मन पढाई से दूर करवा सकता है इसलिए अपने बच्चों का ध्यान रखे।
  • इस वर्ष के मध्यकाल में युवा संतान से बहस भी हो सकती है जो किसी कीमती वस्तु के लिए होगी, अपने व्यवहार में नरमी रखे। बच्चे का मन गलत कार्य की और भी आकर्षित होने में देर नहीं लगती इसलिए अपने घर का वातावरण हमेशा अच्छा बनाएँ रखे छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना है, इस वर्ष उनको शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती है।
  • अगर अपने सावधानी बरती तो निश्चित रूप से बच्चा तंदुरुस्त रहेगा।

शिक्षा

  • जो छात्र कला तथा वाणिज्य से सम्बंधित शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको इस वर्ष मेहनत करने की आवश्यकता है  विशेषकर वे छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष के अंत तक अवश्य पूरी होगी।
  • वकालत, अध्यापन तथा कला के क्षेत्र में जो भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको  सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • वे छात्र जो सरकारी क्षेत्र, सिविल सेवा, होटल मैनेजमेंट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस साल कामयाबी मिल सकती है। हालांकि इन परीक्षाओं में अच्छे नम्बर लाना आपकी मेहनत पर डिपेंड रहेगा।
  • इस वर्ष मार्च-अप्रैल में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा इस अवधि में माता-पिता और गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा जो कि आपकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाएगा।

Janam Kundali

स्वास्थ्य 

  • इस वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य सामान्य रहेगा परन्तु उसके बाद अगस्त तक स्वास्थ्य सम्बंधित दिक्कते होती रहेंगी आपको त्वचा संबंधी बीमारी, अपचन, बुखार,सूजन,बीपी की समस्या हो सकती है।
  • इस दौरान अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। नवम्बर महीने तक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इसके अलावा आपको मौसम से संबंधित छोटी-बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं।
  • आप अगर मानसिक परेशानी का सामना कर रहे है तो कामकाज से थोडा break लेकर कही घुमने जायेंगे तो यह आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेगा ।
  • फ़ास्ट फ़ूड का अत्याधिक प्रयोग ना करे अन्यथा इसका खामियाजा आपको बीमारी के रूप में भोगना पड़ेगा इस लिय अपने स्वास्थ्य के प्रति जागृत रहिये और ऐसा कोई काम ना करे जिससे स्वास्थ्य खराब हो।
  • घर परिवार में साफ़-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखें। गाडी चलते समय संयम रखे अन्यथा दुर्घटना के योग इस वर्ष बने हुए है ।

प्रेम सम्बन्ध

  • इस वर्ष के शुरुआती महीने प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही रोमांटिक है। इस वर्ष प्रेमी जोड़े थोड़े अलर्ट रहे अन्यथा शत्रु नुकसान पहुंचा सकता है।
  • यदि आपका प्रेमी आपसे दूर है तो आप जल्दी ही उससे मिलने वाले है परंतु इस बीच इस बात का ख़्याल रखें कि कोई आपके प्यार पर नज़र रखे हुए है और आपके बीच विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रहा है ।
  • इसलिए सावधान रहे जो प्रेमी अभी अभी लव रिलेशन मे आये है उनके बीच कुछ ही समय में नोक-झोंक संभव है, परंतु यह स्थिति ज़्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। साल के अंत में प्रेम संबंधो  के लिए और भी अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही हैं।
  • आप अपने लव पार्टनर पर अपनी बातों को मनवाने का प्रेशर ना रखे अन्यथा रिश्ता टूट भी सकता है अपने लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। हो सकता है इस वर्ष के अंत तक आपका रिश्ता शादी के बंधन में तब्दील हो।

Book Puja Online

दोस्तों धन, संतान, स्वास्थ्य, पारिवारिक कलह आपके जीवन में बार बार आपको परेशान कर रहे है और इन परेशानियों से आप निजात चाहते है तो आप हमारी संस्थान से जुड़िये, हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्य आपका मार्गदर्शन करेंगे तथा आपके जीवन को सुखी बनाने के कुछ सटिक उपाय आपको बताएँगे।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here