आज की बढती महत्वकांक्षायेंं व्यक्ति को अधिक से अधिक धन कमाने की ओर प्रेरित करती हैं। प्रत्येक इंसान अपनी आमदनी बढाने के लिये नित्य कुछ न कुछ विचार करता रहता हैं। लेकिन कुछ समय पश्चात उसका सक्रिय मस्तिष्क धीरे धीरे कल्पनओं के अंधेरे में खोकर अक्रिय हो जाता हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बता रही हूं जिनके माध्यम से कोई भी जातक अपनी आमदनी में बढोत्तरी कर सकता है।
– शनिवार के दिन सात अनाजों का एक साथ मिश्रण कर पक्षियों को दाना डालें। तथा पीपल की जड में एक तेल का दीपक प्रजवल्लित करें। 7 सप्ताह करने पर आपको लाभ के संकेत दिखने लगेंगे।
– अपने भोजन से पूर्व गाय और कुत्ते के लिये भोजन कुछ भाग अवश्य निकालें।
‘हैल्थ रिपोर्ट’ से जानें सेहतमंद जिंदगी के राज़
– स्त्रियों का सम्मान करें, बहनों को कुछ तोहफे आदि गिफ्ट में दें।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
– स्वर्ण अलंकार धारण करें। महाभारत के अनुसार स्वर्ण में साक्षात विष्णु का वास माना जाता है, इसलिये माता लक्ष्मी को स्वर्ण अत्यधिक प्रिय है।
– ‘ओम श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन पालनिय महालक्ष्मयै अस्माकं दारिद्रय नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ओम’ इस मंत्र का मूंगे की माला से नित्य जाप करें।
– अपने घर में बजरंग बली की फोटो लगायें जिसमें हनुमान जी उड़ते हुये चित्रित हो, आपके घर में रोज़गार की कमी कभी नही होगी।
अत्यंत सिद्धकारी है श्री यंत्र, हर इच्छा करता है पूरी
– शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर कृष्ण पक्ष की पंचमी तक नित्य घी का अखंड दीपक जला कर रखे तथा महालक्ष्मी का पूजन करें।
महालक्ष्मी के इस स्वरूप को रखें अपने पास
– गुरुवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें आपकों प्रगति तुरन्त मिलनी शुरु हो जायेगी।
अभिमंत्रित दक्षिणावर्ती शंख ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
– एक हल्दी की माला गले में पहने तथा भगवान विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। पालनकर्ता भगवान विष्णु की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।
अभिमंत्रित हल्दी माला प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook