आज है बुध का सिंह राशि में गोचर : जानें अपनी राशि का हाल

 

बुध ग्रह 27 जुलाई, 2016 को सिंह राशि में गोचर करेगा और यहां अगले महीने की तारीख 19 अगस्‍त, 2016 तक रहेगा। बुध का यह गोचर कई तरह से आपकी राशि को प्रभावित करेगा। तो आइए जानते हैं कि इस गोचर का आपकी राशि पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा -:

 

मेष -: अपने स्‍वभाव में थोड़ी विनम्रता लाएं और अपने बच्‍चों के साथ एक दोस्‍त की तरह पेश आएं। यह गोचर आपके लिए कुछ प्रतिकूल प्रभाव भी लेकर आया है इसलिए बेहतर होगा आप थोड़ा संभलकर रहें। दोस्‍ती में अहंकार न लाएं। यह समय आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है।

आपके जीवन पर क्‍या होगा इसका प्रभाव जानने के लिए पूछें सवाल

Rashifal 2019

 

वृषभ -:कोई भी कार्य करने से पहले अच्‍छी तरह से सोच-विचार कर लें। घर-परिवार में भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। यह समय घर के मुद्दों को सुलझाने के लिए बेहतर है। अपना थोड़ा समय निकालिए और भविष्‍य की प्‍लानिंग करिए। व्‍यापार में सफलता मिलेगी।

 

मिथुन -: अपने आसपास के लोगों से बातचीत करते रहें, इससे आपके जीवन की मुश्किलें आसान हो सकती हैं। अपने मन की बात को ज़ाहिर करें। प्‍यार का इज़हार करने के लिए यह उत्‍तम समय है। तो बिलकुल भी देर मत कीजिए और कह डालिए अपने मन की बात। करियर के क्षेत्र में थोड़ी-बहुत रुकावटें आ सकती हैं।

 

कर्क -: अपने व्‍यवहार में विनम्रता लाएं तभी कुछ बात बन सकती है अन्‍यथा अपनी वाणी के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। धन को लेकर योजना बनाने के लिए अच्‍छा समय है। लेन-देन के मामले में बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी।

क्‍या होगा गुरु गोचर क आपके ऊपर प्रभाव, जानने के लिए अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

Free Janm Kundli

सिंह -: इस गोचर के प्रभाव में आप बहुत ज्‍यादा बातूनी बन जाएंगें और लोगों को भी आपकी बात सुनने में मज़ा आएगा। वैवाहिक संबंधों के लिए अच्‍छा समय है। यदि पार्टनर से लंबे समय से अनबन चल रही है तो वह इस दौरान खत्‍म हो सकती है बस जरूरत है तो आपके द्वारा प्रयास करने की।

 

कन्‍या -: इस समय आप अपने अतीत की यादों में खो सकते हैं। धन की योजना बनाने के लिए अच्‍छा समय है। किसी से भी बात करने से पहले अपने अहंकार को दूर कर लें। मीठी वाणी से ही किसी का दिल जीता जा सकता है। आपका ऐसा व्‍यवहार दूसरों को भी पसंद आएगा। दोस्‍तों के साथ कहीं घूमने का प्‍लान बन सकता है।

 

तुला -: दोस्‍तों के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं। इस समय आपके शत्रु परास्‍त होंगें। आपके व्‍यवहार के कारण लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं। इसलिए इस समय आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। दूसरों से लाभ लेने का उत्‍तम समय है।

 

वृश्चिक -: सबके साथ मेलजोल बढ़ाएं और ऑफिस में अपने सहकर्मियों को खुश रखने की कोशिश करें क्‍योंकि यह आपको ही फायदा पहुंचाएगा। धन का खर्च कम करें। इस समय धन की बचत करने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

Birth Stone

 

धनु -: सही का साथ दें और बुराई को छोड़ दें। इस समय आपको यही करना है। धर्म के मार्ग पर चलें और किसी के अहित के बारे में न सोचें वरना आपका बुरा हो सकता है। आपके लिए यह परीक्षा और चुनौतियों का समय है। लव लाइफ में परेशानियां आ सकती हैं।

 

मकर -: इस समय आपका मन वासना के प्रति ज्‍यादा उत्‍तेजित रहने वाला है। आपके लिए यह लाभ का समय है। धन लाभ की संभावना है। व्‍यापार में आपकी तरफ से अधिक प्रयासों की आवश्‍यकता है। निजी जीवन सामान्‍य रहने वाला है।

 

कुंभ -: वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने की जरूरत है और प्रयास पहले आपको ही करने पड़ेंगें। रिश्‍तों में अहंकार न लाएं। व्‍यवहार को थोड़ा नर्म रखें वरना आपको ही नुकसान होगा। निजी जीवन में तो समस्‍याएं आएंगीं ही इसका आपके व्‍यापार और नौकरी पर भी असर पड़ेगा।

Birth Stone

 

मीन -: दूसरों को बुरा बताने की बजाय स्‍वयं को बदलें। वैवाहिक जीवन के लिए अच्‍छा समय है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा। नौकरी और व्‍यवसाय में भी लाभ निश्चित है।

जानिए कैसे कम कर सकते हैं साढ़ेसाती का प्रभााव

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here