दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।
हम सभी जानते है की नया साल आने से पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? क्या हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? क्या घर में सुख-शांति बनी रहेगी? हमें संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा? न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2019 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है। सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारत्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है_
राशिफल 2019 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है, मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।
करियर
- करियर के लिहाज से देखा जाएँ तो यह वर्ष बहुत अच्छा नहीं रहेगा। इस वर्ष आपको अपने करियर को ऊंचाई पर पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आप करियर को लेकर बहुत सजग रहेंगे।
- अपने कार्य क्षेत्र में किसी से विवाद हो सकता है, इसलिए सावधानी बरते। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष तनाव भरा रहेगा।
- आईटी में काम करने वाले जातकों को सुनहरे अवसर मिलने वाले है। समय का सदुपयोग करे अन्यथा यह मौका आप हाथ से गँवा सकते है।
- तकनीकी क्षेत्र से संबंध रखने वाले जातकों की वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रशंसा की जायेगी। इस साल के मध्य काल में प्रमोशन के संकेत मिल रहे है।
- अगर व्यवसाय में आपको किसी प्रकार का नुकसान हो रहा वो या रूकावटे आ रही है तो निराश न हो बल्कि और अधिक परिश्रम कर अपने आप को शक्तिशाली बनाने का प्रयास कीजिये।
- प्रशासनिक कार्य करने वाले जातकों के लिए इस वर्ष काम का तनाव बढ़ने वाला है, पहले से ही अलर्ट रहे।
- जो लोग अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है उनको अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी इसलिए परिश्रम करना कभी ना छोड़े।
पारिवारिक जीवन
- आमतौर पर देखा जाता है की परिवार में थोड़ी बहुत छोटी-मोटी तक्रार होती रहती है, वही स्थिति वर्ष 2019 में भी देखने को मिलेगी परन्तु इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा पारिवारिक सुख मिलने वाला है।
- इस वर्ष के शुरुआत के तीन महीने घर में कलह देखने को मिलेंगे परस्पर संबंधो में तालमेल की कमी तथा कडवाहट देखने को मिलेगी परन्तु उसके बाद हालात सामान्य होते जायेंगे।
- अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का आदर करने से तथा उनकी बात मानने से काफी हद तक घर का वातावरण सुखद रहता है। अपनी माता तथा पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे हो सकता है उनके स्वास्थ्य पर धन खर्च हो।
- इस साल आपके घर-परिवार में शादी समारोह होने के संकेत मिल रहे है। भाई-बहनों के साथ भी अभी प्यार तो कभी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलेगा।
- इस वर्ष पढाई या काम के सिलसिले में घर से दूर रहना पड़ सकता है। हो सकता है आप विदेश यात्रा करे।
- इस वर्ष का अंतिम महिना पारिवारिक सुख-शांति में बाधा उत्पन्न करने वाला साबित होगा, इसलिए जहा तक संभव हो क्रोध, अहंकार, कलह से बचे और अपने पारिवारिक सुख का आनंद ले।
आर्थिक स्थिति
- वर्ष 2019 आर्थिक दृष्टि से देखा जाएँ तो बहुत ही अच्छा व्यतीत होने वाला है। आपके पास धन लाभ के कई स्रोत उपलब्ध होने वाले है।
- आप अपने धन का संचय करेंगे तथा निवेश भी करेंगे परन्तु आप अपना धन शेयर, पॉलिसी आदि में निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल करे तथा घर के बड़े-बुजुर्गों की सलाह है अन्यथा धोखाधड़ी का सामना भी करना पड़ सकता है।
- आप अपने व्यापार के सिलसिले में घर से दूर या विदेश यात्रा पर भी जा सकते है। इस वर्ष विदेश यत्रा भी सफल होंगी।
- आपको व्यवसाय में अच्छा धनलाभ होगा। वर्ष के मध्यकाल में व्यवसाय को लेकर थोडा सतर्क रहे क्योंकि अचानक किसी प्रकार की रूकावटे आपकी मानसिक चिंताए बढ़ा सकती है।
- नौकरी करनेवाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होनेवाला है। वेतन में वृद्धि होगी तथा ऊँचे पोस्ट मिलने के अवसर प्राप्त होंगे।
- आप हमेशा ये ना सोचे की रुपए-पैसे की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि कई बार अचानक कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसलिए खर्च उतना ही करे जितनी जरूरत है, बचत अवश्य करे धन आगे आनेवाले समय के लिए संभालकर रखे।
संतान
- आपको इस वर्ष संतान सुख की प्राप्ति होगी। बच्चे तो मूडी होते है, आपको कई बार उनके साथ बच्चो जैसा व्यवहार कर उन्हें खुश रखना होगा, वैसे तो बच्चों के लिए यह वर्ष बेहतर तरीके से व्यतीत होने के संकेत मिल रहे है।
- पढने वाले छात्रों का मन पढाई की अपेक्षा खेल कूद तथा मोबाइल आदि की और ज्यादा आकर्षित होगा, ऐसे मे उन्हें जीवन और पढाई की अहमियत समझाने का प्रयत्न करे, बच्चे जरुर समझेंगे उन्हें ज्यादा डांट-फटकार ना लगाये।
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहेगा। उनकी सफलता देखकर आप भी खुश होंगे। इस वर्ष के अंत में बच्चो का मन पढाई से भटक सकता है परिस्थिती अनुकूल नहीं होगी।
- कुछ स्वास्थ्य से सम्बंधित दिक्कते भी होंगी। आपको उनकी सेहत का ध्यान अवश्य रखना है, उन्हें फ़ास्ट फ़ूड से दूर रखना है तथा घर का बना साधा भोजन ही देना है।
- कई बार तो अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ सकती है, इसलिए सतर्क रहे। इस वर्ष के मध्यकाल में अपनी संतान से बहस भी हो सकती है जो हाथापाई तक पहुँच सकती है, इसलिए अपने व्यवहार में नरमी रखे।
- बच्चे का मन गलत कार्य की और भी आकर्षित होने में देर नहीं लगती इसलिए अपने घर का वातावरण अच्छा बनाएँ रखे जिससे संतान अपना अधिक समय घर पर ही व्यतीत करे।
- अगर आपके संतान की आयु 10 वर्ष के भीतर है तो निश्चित रूप से आपको उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखना है, इस वर्ष उनका अधिकतर समय डॉक्टरी इलाज में व्यतीत होनेवाला है।
- अगर अपने सावधानी बरती तो निश्चित रूप से बच्चा तंदुरुस्त रहेगा।
शिक्षा
- मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए उत्तम है।
- जो छात्र माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनको परिश्रम के अनुसार अच्छी सफलता मिलने वाली है, उन्होंने सोचा भी नहीं होगा इतने प्रतिशत अंक उन्हें हासिल होने वाले है परंतु बिना परिश्रम के आपको विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ेगा इसलिए इस वर्ष मेहनत अवश्य करे, अच्छा फल मिलेगा।
- जो छात्र बोर्ड के एग्जाम दे रहे है उनको भी सफलता अवश्य मिलेगी मेहनत और आत्मविश्वास कभी ना खोए।
- जो छात्र इंजीनियरिंग,एमबीए या किसी क्षेत्र में डिप्लोमा आदि कर रहे है उनके लिए यह वर्ष बेहतर साबित होगा, मनवांछित सफलता मिलने वाली है तथा विदेश यात्रा के योग भी बन रहे है, इस वर्ष पढाई के सिलसिले में आप विदेश यात्रा भी करेंगे।
- मिथुन राशि के छात्र किसी प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष उनको सफलता अवश्य मिलने के संकेत मिल रहे है।
स्वास्थ्य
- इस वर्ष के शुरुआत के तीन महीने स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे नहीं होंगे, किसी न किसी तरह से स्वास्थ्य खराबी के संकेत मिल रहे है।
- इस वर्ष आपको चमड़ी से सम्बंधित दिक्कते होने वाली है, इसलिए पहले से ही सतर्क रहे। संभव हो सके तो धुल-मिट्टी आदि से अपना बचाव रखे और थोड़ी भी त्वचा सम्बन्धी समस्या उत्पन्न हो रही हो तो स्किन स्पेशालिस्ट को अवश्य दिखाएँ।
- अपनी रोजाना की दिनचर्या में सुधार लाये, फिट रहने के लिए योगाभ्यास करे। छोटे शिशुओं को निमोनिया, खांसी-जुकाम, बुखार, उलटी-दस्त आदि की दिक्कते परेशान करेंगी इसलिए उनका ध्यान अवश्य रखे।
- आप अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए समय पर सोये, समय पर खाएं तथा ऐसी किताबे आदि का पठन करे जिससे आपका मन खुश हो जाए।
- अपना थोडा समय धार्मिक कार्य में व्यतीत करने से भी मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है। आपको वाहन आदि से चोट लगने के संकेत भी मिल रहे है, अस्पताल के चक्कर काटने पड़ेंगे इसलिए सावधानी अवश्य बरते।
प्रेम सम्बन्ध
- यह वर्ष प्रेम-संबंधों में मधुरता लाने के लिए बहुत ही उत्तम है। आप अपने लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने तथा एन्जॉय करने का सुख भोंगने वाले है।
- इस वर्ष आप अपने आप को सबसे भाग्यवान समझेंगे। आपका अधिकतर समय भविष्य की प्लानिंग करने में व्यतीत होगा।
- जो जातक अभी अपने लव पार्टनर को हासिल नहीं कर पाए उनके लिए भी यह वर्ष खुशखबरी लेकर आ रहा है, निश्चित रूप से उनको अपना मनचाहा साथी मिलनेवाला है।
- पुराना रिलेशन शादी के बंधन में बंध सकता है। वर्ष के सितंबर-अक्टूबर के माह में परस्पर संबंधों में किसी कारण तनाव देखने को मिलेगा परन्तु समय रहते सबकुछ ठीक हो जाएगा।
- घरवाले कई बार आपके खिलाफ हो जायेंगे परन्तु उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास कीजिये वो मान जायेंगे।
- इस वर्ष अपने लव पार्टनर के द्वारा अच्छे अच्छे उपहार आपको मिलने वाले है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहनेवाला है, कुल मिलाकर यह साल प्रेमी जोड़ों के लिए बेहतरीन है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook
Thanks
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे इस नम्बर पर सम्पर्क करें – 8882540540
प्रणाम गुरु जी मेरा सवाल है कि मुझे सरकारी नौकरी की प्रबल संभावना कब होगी। नाम अनुपम कुमार (2) जन्म तिथि 20मई1988(3) जन्म समय12:33:20 दिन मे हुआ है। (4) दिन शुक्रवार है। जय श्रीराम