चमकने वाले हैं मोदी के सितारे : बनेंगें देश का गौरव

नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तभी से उनके आलोचकों की संख्‍या बढ़ गई है। देश में हर कोई मोदी के ‘अच्‍छे दिनों’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों की रफ्तार काफी सुस्‍त रही है। लेकिन मोदी जी के समर्थकों को यह जानकर खुशी होगी कि अब तक केवल गरजने वाले मोदी के बरसने का समय आ गया है।

क्यों है किन्नरों के घर का भोजन है निषेध…

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार मोदी जी के ग्रह जल्‍द ही बदलने वाले हैं और ग्रहों के इस बदलाव के कारण इनके जीवन और कार्यों में बड़ा परिवर्तन आने वाला है। मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में संचार उन्‍हें कुछ महत्‍वपूर्ण अथवा जरूरी कार्य करने के लिए प्रेरणा देगा। ग्रहों के इस बदलाव में मोदी जी के विरोधियों को भी मुंहतोड़ जवाब मिलने वाला है। शनि के साथ मंगल की युति के कारण मोदी जी के आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। इसके अतिरिक्‍त मोदी जी की दशा उन्हे कड़े और नपे-तुले फैसले लेते हुये दिखायेगी।

Horoscope 2025

 

आने वाले कुछ माह मोदी जी के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हैं। इस समय वे कई निर्णायक कार्य करते नज़र आएंगें। उम्‍मीद है कि इस समय मोदी जी पाकिस्‍तान और आईएसआई के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सबक सिखाएं। मोदी जी की ग्रहीय दशा उन्‍हें देश का गौरव बनाएगी। हो सकता है कि उनके द्वारा लिए गए निर्णय सत-प्रतिशत सही साबित हों।

जानिए किस ग्रह के प्रभाव में मिलता है उत्तम जीवनसाथी का…

Book Puja Online

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here