गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इस समय सूरज की तपिश के आगे मनुष्य बेबस सा लग रहा है। सही कहा जाता है कि मनुष्य जाति चाहे कितना भी विकास कर ले लेकिन प्रकृति के आगे वह लाचार पड़ ही जाती है। भीषण गर्मी से त्रस्त लोग यह सोच कर डर रहे हैं कि गर्मी की शुरुआत ऐसी है तो नौतपा के समय क्या हाल होगा। आपको बता दें कि कल 25 मई से 2 जून तक नौतपा का आरंभ हो रहा है।
दरअसल रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के दौरान नौतपा आरंभ होता है और इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधी धरती पर अपनी तपिश छोड़ती हैं जिस कारण इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है।
कल है गणेश चतुर्थी, पढिए व्रत विधि एवं कथा…
रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही धरती और सूर्य के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है जिससे धरती पर तपन बढ़ती है। इसलिए नौतपा के नौ दिन काफी गर्म और झुलसा देने वाले होते हैं।
इस बार नौतपा के दौरान बारिश होने की भी संभावnना है। सूर्य, राशि व ग्रहों की चाल के कारण कई वर्षों के पश्चात् समसप्तक योगकाल में नौतपा पड़ेगा।
होने वाले हैं दंगे, बचकर रहिये : ज्योतिषीय आकलन…
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook