राशि अनुसार धारण करेंगें ये रत्‍न तो 2017 में मिलेगी हर काम में कामयाबी

मेष

मेष राशि के अष्‍टम भाव में गोचर कर रहा शनि भाग्‍य स्‍थान में प्रवेश करेगा। ये कुंडली में एक अच्‍छे राजयोग का निर्माण करेगा जिससे निश्चित ही आपको फायदा होगा। मेष राशि वाले लोगों को नीलम रत्‍न, एमेथिस्‍ट या लैपिस लज़ूली पहनने से लाभ होगा। इनमें से कोई भी एक रत्‍न धारण कर लेने आपके नए साल की सारी मुश्किलें एक झटके में खत्‍म हो जाएंगीं। नीलम शनि का रत्‍न है तो जाहिर सी बात है कि आपको शनि देव की कृपा भी प्राप्‍त होगी। शनिवार के दिन दशरथकृत शनि स्‍तोत्र का 7 या 21 बार जाप करें। इसके बाद संध्‍या के समय रत्‍न धारण कर लें।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

वृषभ

वृषभ राशि वाले लोग एक्‍वामरीन रत्न (Aquamarine Stone) पहनें। एक्‍वामरीन(Aquamarine Stone) पहनने से पूरे साल आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगीं। धन का लाभ होगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें भी जीत दिलाने में ये रत्‍न आपकी मदद कर सकता है। शुक्रवार के दिन सुबह 5 बार कनकधारा स्‍तोत्र का जाप करें और उसके बाद चांदी में इस रत्‍न को धारण कर लें।

Daily Horoscope

मिथुन

दशमेश आपके दशम भाव को देख रहा है जोकि बहुत अच्‍छा योग है। मिथुन राशि वाले जातकों को पीला पुखराज(Yellow Sapphire) पहनना चाहिए। ये सालभर आपके लिए अच्‍छा रहेगा। करियर में भी गुरु(Jupiter) का ये रत्‍न आपको सफलता दिलाएगा। मान-सम्‍मान बढ़ेगा। अगर लंबे समय से आपको कोई काम अटका हुआ है तो वो काम भी पुखराज के प्रभाव से पूरा होगा। आप 7 रत्ती का पीला पुखराज पहनें। अवश्‍य ही आपकी सारी चिंताएं दूर होंगीं।

कर्क

चंद्रमा के अधिष्‍ठाता देव शिव हैं इसलिए आपको गौरीशंर रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इस रुद्राक्ष पर भगवान शंकर और मां गौरी के साथ-साथ चंद्र देव की कृपा भी बरसती है। गौरी रुद्राक्ष के प्रभाव से आपका पूरा साल सुखमय रहेगा। आपको किसी चीज़ की कोई कमी नहीं होगी। पैसा, करियर ह चीज़ में आपको कामयाबी मिलेगी। बीपी के मरीजों का ब्‍लड प्रेशर भी इस रुद्राक्ष के प्रभाव से कंट्रोल में आ जाएगा।

सिंह

सिंह राशि के लोगों को सूर्य यंत्र और सूर्य यंत्र लॉकेट पहनना चाहिए। सूर्य देव सफलता का कारक हैं। अगर सूर्य देव प्रसन्‍न रहते हैं तो आपको कामयाबी मिलती है लेकिन अगर वे आपसे नाराज़ हो गए तो आपको फेलियर का मुंह देखना पड़ता है। इसलिए अगर आप हर क्षेत्र में सक्‍सेस पाना चाहते हैं तो अपने घर में सूर्य यंत्र की स्‍थापना करें और गले में सूर्य यंत्र लॉकेट पहनें।

Weekly Horoscope

कन्‍या

बृहस्‍पति आपके लग्‍न स्‍थान में बैठा है। ये एक बढिया योग है इसलिए पूरे साल आपके साथ सब कुछ अच्‍छा ही होगा। ओपल या मोती पहनने से आपके संबंधों में सुधार आएगा। कोई सरकारी काम अटका हुआ है तो वो भी बन जाएगा। अधिकारियों से अच्‍छे संबंध बनेंगें और अटके हुए काम बिना किसी रूकावट के पूरे होंगें।

तुला

तुला राशि वाले लोगों को रूबी यानि माणिक्‍य पहनना चाहिए। माणिक्‍य, सूर्य का रत्‍न है और सूर्य कृपा से आपको जीवन में सक्‍सेस मिलेगी। नौकरी ढूंढ रहें हैं तो आपको अभी रूबी पहनें।रूबी पहनने से सौ प्रतिशत आपको अपने कार्यों में सफलत मिलेगी।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को पन्‍ना रत्‍न पहनना चाहिए। पन्‍ना रत्‍न पहनने से आकस्मिक धन का लाभ होगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को भी पन्‍ना पहनने से प्रॉफिट होगा। लेकिन आप शेयर मार्केट में बहुत ज्‍यादा निवेश न करें वरना नुकसान भी हो सकता है। परिवार में क्‍लेश हो रहा है तो वो भी दूर होगा आपके परिवार में प्‍यार और शांति बढ़ेगी।

धनु

लग्‍न, दशम भाव में गोचर कर रहा है। इसे बाद ये आपके भाग्‍य स्‍थान में जाने वाला है। धनु राशि वाले लोगों को पुखराज रत्‍न पहनना चाहिए। अगर आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो आपको पुखराज रत्‍न जरूर पहनना चाहिए। वहीं अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं तो गुरु का ये रत्‍न इस काम में आपका मदद कर सकता है। वहीं धनु राशि के लोग अपने ऑफिस और दुकान में व्‍यापार वृद्धि रत्‍न की स्‍थापना करें। इससे आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी और धन का आगमन होगा।

मकर

जनवरी में लग्‍नेश शनि बारहवें भाव में जाने वाला है। इस वजह से आपको अपने कार्यों की पूर्ति के लिए बहुत ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ेगी। बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद भी आपके कार्यों में रूकावटें आएंगीं। इन मुसीबतों को दूर करने के लिए मकर राशि के जातकों को डायमंड या फियरी ओपल पहनना चाहिए। इस रत्‍न को पहनने से आपके प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी।

Monthly Horoscope

कुंभ

शनि, लग्‍नेश में गोचर कर रहा है और फिर वह आपके भाग्‍य स्‍थान में बैठेगा। कुंभ राशि के लोगों को शनि का रत्‍न नीलम पहनने से लाभ होगा। नीलम रत्‍न के प्रभाव से स्‍टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा। आप ऑफिस में अच्‍छा प्रदर्शन कर पाएंगें। आप 7 से 10 रत्ती का सिलॉन का नीलम ही पहनें तभी आपको फायदा होगा।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

मीन

आपके 12वें भाव का स्‍वामी शनि दसवें भाव में आएगा। इससे आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। आपको पैसे का नुकसान हो सकता है इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्‍छी तरह से सोच विचार कर लें। मीन राशि वाले जातक अपने घर में गुरु यंत्र के साथ धनवर्षा यंत्र की स्‍थापना करें और गुरु यंत्र लॉकेट गले में पहनें। इससे आपका वैवाहिक जीवन और लव लाइफ भी खुशियों से भर जाएगी।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here