इन तस्‍वीरों को घर में लगाने से आती ही गरीबी और दुर्भाग्‍य

वास्‍तु के अनुसार तस्‍वीरें

कई लोगों को अपने घर और दुकान में सुंदर तस्‍वीरें लगाने का शौक होता है। लेकिन वास्‍तु के अनुसार सभी प्रकार की तस्‍वीरें घर या दुकान में लगाना शुभ नहीं होता है। वास्‍तुशास्‍त्र में ऐसी कुछ तस्‍वीरों और चित्रों का उल्‍लेख किया गया है जिन्‍हें घर में लगाने से परिवार का सुख-चैन छिन सकता है। तो आइए जानते हैं वास्‍तु के अनुसार ऐसी अशुभ तस्‍वीरों के बारे में -:

बहते पानी की तस्‍वीर

– बहते पानी की तस्‍वीर लगाने से घर-परिवार को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। घर में बहते पानी की तस्‍वीर लगाने से पैसा नहीं टिकता है।

Horoscope Hindi 2025

– पैट लवर्स जानवरों की तस्‍वीरें लगाना खूब पसंद करते हैं लेकिन जानवरों की तस्‍वीरें घर में लगाने से घर-परिवार में क्‍लेश उत्‍पन्‍न होता है।

मॉडर्न आर्ट

– नृत्‍य पसंद करने वाले और पेशे से नृतकों के घर में नटराज की मूर्ति होना स्‍वाभाविक है। इस मूर्ति में भगवान शिव तांडव की मुद्रा में होते हैं जोकि विनाश का सूचक है। इसलिए कभी भी घर में नटराज की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए।

– आजकल मॉडर्न आर्ट में रोते हुए बच्‍चों की तस्‍वीर भी प्रचलन में है लेकिन आपको बता दूं कि रोते हुए बच्‍चे की तस्‍वीर लगाने से दुर्भाग्‍य आता है।

डूबते जहाज़ की तस्‍वीर

– डूबते जहाज़ की तस्‍वीर आपके डूबते सौभाग्‍य का कारण बन सकती है। इसका असर आपके रिश्‍तों पर भी पड़ सकता है। इसलिए डूबते जहाज़ की फोटो न लगाएं।

Kundli Software

– ताजमहल प्रेम का प्रतीक होने के साथ-साथ मुमताज की कब्रगाह भी है। ताजमहल का शोपीस या तस्‍वीर लगाने से घर में नकारात्‍मकता आती है।

महाभारत की तस्‍वीर

– पूजनीय ग्रंथ महाभारत की तस्‍वीर लगाना भी अशुभ माना जाता है। महाभारत युद्ध से संबंधित तस्‍वीर लगाने से घर में लड़ाई-झगड़ा और तनाव रहता है।

– इसके अलावा वास्‍तु के अनुसार घर में किसी पिशाच या जादूगर की तस्‍वीर भी नहीं लगानी चाहिए। इन तस्‍वीरों से घर की शांति भंग होती है।

Buy Rudraksha

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

4.7/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here