जुलाई के माह में जन्मे जातकों को समझ पाना अत्यंत कठिन काम है। यह जातक रहस्यमयी और मूडी स्वभाव के होते हैं। ये एकदम से खुश हो जाते हैं तो अचानक से ही इन्हें गुस्सा आ जाता है। इन जातकों की खूबी होती है कि ये अपने मन से बहुत कोमल स्वभाव के होते हैं। ये अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट होते हैं। यह काफी मापतोल कर और जितना आवश्यक हो उतना ही बोलते हैं। इनमें अद्भुत प्रबंधन क्षमता होती है।
यह जातक बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं लेकिन साथ ही यह आलसी भी होते हैं। यह कूटनीति में विश्वास रखते हैं। यह अत्यधिक क्रोधी स्वभाव के होते हैं। इन जातकों को ऑफिस हो या घर खूब लाड-दुलार मिलता है। इस महीने में जन्मे जातक खिलाड़ी या व्यापारी बनते हैं। इनमें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को समझने का गुर होता है। ये रिश्ते निभाने में निपुण होते हैं। ऐसे व्यक्ति पैसे को लेकर बेफिक्र रहते हैं। यह घर की साज-सज्जा पर ध्यान देते हैं।
प्रेम संबंधों में भी यह अतुल्य हैं। प्यार के रिश्तों में ये समर्पित रहते हैं। इन्हें अपने प्यार में फंसाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होता। पहले तो ये जातक किसी के प्यार में आसानी से पड़ते नहीं हैं लेकिन जब इन्हें किसी से प्यार हो जाता है तो ये उसका हाथ कभी नहीं छोड़ते। ये जातक आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं इसलिए कोई भी बड़ी आसानी से इनको अपना दिल दे बैठता है।
लकी नंबर : 4, 2, 9
लकी रंग : पीला, नारंगी और नीला
लकी दिन : सोमवार, शनिवार और शुक्रवार
लकी स्टोन : हीरा आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा लेकिन इससे पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लें।
सुझाव : रविवार के दिन गरीबों को संतरे वितरित करें एवं काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook