प्रो कबडडी लीग का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है, इस सीजन की दो सबसे मजबूत टीम यू मुम्बा और पटना पाइरेटस के मध्य फाइनल मैच शनिवार 5 मार्च को खेला जाना है। दोनों ही टीम बराबर की क्षमता रखती हैं। सितारों की स्थिति इस मैच में पटना का साथ देते हुये दिखते हैं, यधपि यू मुम्बा के कुछ खिलाडीयों के सितारे काफी मजबूत रहेंगे, जो की मैच का रुख कभी मोड सकते हैं।
तुला लग्न की पत्रिका तथा मंगल, शनि का धन प्रभाव मैच के रोमान्च को अन्त तक बढाकर रखने वाला होगा। केतु, सूर्य तथा बुध का पंचम प्रभाव मैच में पटना पाइरेटस के साथ देते दिखते हैं। यू मुम्बा के शब्बीर बापू और रिशांक मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं यदि कप्तान अनूप का साथ मिला तो यह मैच फिसल कर यू मुम्बा के हाथों चला जायेगा।
पटना पाइरेटस प्रो कबड्डी सीजन-3 को अपने नाम कर लेगा।
वार्षिक रिपोर्ट द्वारा जानिये कितने बदलाव आने वाले हैं आपके जीवन में...
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook