राहु के उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार राहु को पाप ग्रह माना गया है। राहु के अशुभ स्थान में होने पर यह जातक को अत्यंत परेशान करता है। लाल किताब के अनुसार यदि कुंडली में राहु अशुभ स्थान में विराजमान है तो वह जातक को संतान प्राप्ति और धन प्राप्ति में अड़चनें उत्पन्न करता है। इसके प्रभाव में धन हानि के योग भी बनते हैं। राहु के नीच स्थान में होने के कारण जीवन में आए कष्टों का निवारण लाल किताब में दिए गए इन उपायों से करें -:
राहु के उपाय
- यदि राहु प्रथम भाव में बैठा हो तो जातक को को 400 ग्राम सूरमा, नारियल, सत्तू व दूध के मिश्रण को बहते जल में प्रवाह करना चाहिए।
- लाल किताब में दिए गए उपाय के अनुसार दूसरे भाव में राहु का शुभ फल पाने हेतु जेब में चांदी रखें, ससुराल पक्ष से कोई भी विद्युत उपकरण ना लें एवं अपनी माता से उचित व्यवहार करें।
- यदि कुंडली में राहु तीसरे भाव में बैठा है तो उसे शांत करने हेतु ध्यान रखें कि घर में किसी भी जानवर की चमड़ी न रखें।
राहु के उपाय
- ज्योतिषियों के अनुसार अगर तीसरे भाव में राहु की पीड़ा शांत करनी हो तो जातक चांदी के आभूषण धारण करे एवं 400 ग्राम धनिया या बादाम बहते जल में प्रवाहित करें।
- यदि पांचवें भाव में राहु अशुभ फल दे रहा है तो अपने पास हाथी की मूर्ति रखें और मास-मदिरा का त्याग करें।
- छठे भाव में राहु की पीड़ा शांत करने के लिए घर में काला कुत्ता रखें एवं भाई-बहन से झगड़ा न करें।
- सातवें भाव में राहु से पीडित जातकों को 21 वर्ष से पूर्व विवाह न करने की सलाह दी जाती है।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
राहु के उपाय
- कुंडली में आठवें भाव में राहु के शुभ फल पाने के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। सोते समय तकिये में सौंफ रखने से भी फायदा होता है।
- यदि नौवें भाव में राहु परेशान कर रहा है तो जातक को केसरिया तिलक लगाना चाहिए और सोने के आभूषण धारण करना चाहिए। घर में कुत्ता पालने से भी फायदा होता है।
- लाल किताब के अनुसार दसवें भाव में अगर राहु ग्रह से हानि हो रही हो तो जातक को काले एवं नीले रंग की टोपी पहनने की सलाह दी जाती है।
उपाय
- ग्यारहवें भाव में राहु हावी हो रहा है तो जातक लौह-धातु धारण करे और किसी से भी कोई विद्युत उपकरण उपहार में ग्रहण न करें।
- अगर लाल किताब कुंडली में राहु बारहवें भाव में होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो सोने से पहले तकिये में सौंफ और खाण्ड रखने की सलाह दी जाती है।
राहु यंत्र प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook
सर मेरा DOB-22-03-1962 समय-रात 8.28 स्थान-allahabab राशि क्या होगा
6 साल से बिमार हुँ बेड पर हुँ चल नही सकता ऊपाय बताये 8800148690
Guruji namskar mere son ki date of birth 22/9/1987 hai.wo bahut bimar hai uske thik honey ka upay bataiye job bhi bar bar chut jati hai.name ateet sharma hai time 9:24pm
जन्म 10अक्टूबर2001 समय 22.10 pm मकराना राजस्थान कृपया देखने का कष्ट करें