शुक्रवार का दिन
हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है। शुक्रवार के दिन यदि देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बरसती है और धन की कभी कमी नहीं होती। अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो अपनी राशि अनुसार शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये उपाय अवश्य आज़माएं। जानिए ज्योतिष के अनुसार किस राशि को क्या उपाय करना चाहिए -:
मेष
मेष राशि के जातक शुक्रवार के दिन किसी से भी कोई भी चीज मुफ्त में न लें। अपनी जेब में हमेशा लाल रंग का रुमाल रखें। नियमित गाय को मीठी रोटी खिलाएं। घर के बड़े-बुजुर्ग और माता की सेवा करें।
वृषभ
यह जातक अपने सभी कार्य बिना किसी की सहायता के स्वयं करें। अपने भाग्य पर विश्वास करें। किसी के सामने नहाए नहीं। देवी लक्ष्मी के मंदिर में जाकर विधि-विधान के साथ पूजा करें। इससे माता प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगीं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को मांसाहार का त्याग कर देना चाहिए। विधि-विधान पूर्वक मां लक्ष्मी की आराधना करें और 12 साल से कम उम्र की लड़कियों को भोजन कराएं एवं अपने सामर्थ्यानुसार कुछ उपहार दें। इसके साथ ही सूर्य संबंधी उपचार भी करें।
हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।
कर्क
इस राशि के जातक माता दुर्गा का नियमित रूप से पाठ करें। कहीं तीर्थयात्रा पर जाएं एवं ध्यान रहे तीर्थयात्रा पर जाते समय किसी को न रोकें। माता के चरणों में चांदी और चावल चढ़ाकर अपने पास रखें। माता-पिता की सेवा करें। किसी धार्मिक स्थान पर लोगों को पानी पिलाएं और सेवा करें। यदि संभव हो तो गरीब लोगों को दान दें।
सिंह
यह जातक गरीबों में अन्न का दान करें। धार्मिक कार्यों में अपना मन लगाएं। किसी भी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले कुछ मीठा खाएं। वैदिक एवं सदाचार के नियमों का पालन करें।
कन्या
इन जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। किसी को भी अपशब्द न बोलें। नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें। इन्हें हाथ की अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करने से फायदा होगा।
तुला
इस राशि के जातक यदि किसी से धन लेने जा रहें हैं तो अपने जीवनसाथी से माथे पर टीका लगवाकर जाएं। गायों को हरी घास खिलाएं। नियमित रूप से माता लक्ष्मी की आराधना करने से माता जल्दी प्रसन्न होंगीं।
वृश्चिक
यह जातक माता को प्रसन्न करने के लिए तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं। कभी भी पीपल और कीकर के वृक्ष को न काटें। किसी से मुफ्त में कोई चीज न लें। बड़े भाई की अवहेलना न करें। प्रातःकाल शहद का सेवन करें और हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं।
धनु
यह जातक माता को प्रसन्न करने के लिए तंदूर की मीठी रोटी बनाकर गरीबों को खिलाएं। कभी भी पीपल और कीकर के वृक्ष को न काटें। किसी से मुफ्त में कोई चीज न लें। बड़े भाई की अवहेलना न करें। प्रातःकाल शहद का सेवन करें और हनुमान जी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं।
मकर
इन्हें नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। किसी को अपशब्द एवं कटुवचन न बोलें। मंदिर में अखरोट चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में कुछ घर लेकर आएं। ध्यान रहे, घर के किसी भी हिस्से में अधेरा न रखें। किसी भी पराई स्त्री पर नजर न डालें अन्यथा नुकसान हो सकता है। ऐसा करने से माता की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
कुंभ
इस राशि के जातक नियमित देवी लक्ष्मी का पूजन करें। गरीबों की सहायता करें और उन्हें दान दें। चांदी का टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें। शुक्रवार का व्रत करें। भैरव मंदिर में जाकर तेल और शराब का दान करने से लाभ होगा लेकिन ध्यान रहे स्वयं इनका सेवन बिलकुल न करें।
मीन
मीन -: इन जातकों को कभी किसी की मदद न लेने की सलाह दी जाती है। आत्मनिर्भर बनें। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले अपने जीवनसाथी एवं घर के बड़ों से सलाह अवश्य ही लें।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook