आज के दिन ये आसान उपाय कर लेने से आपके पास खिंचा चला आएगा धन

तंत्र शास्‍त्र की चमत्‍कारिक जड़ हत्‍था जोड़ी आपको कंगाल से मालामाल बना सकती है। अमीर हो या गरीब हत्‍था जोड़ी हर किसी को फायदा पहुंचाती है। हत्‍था जोड़ी के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि ये जड़ी कितनी चमत्‍कारिक है। इसके प्रयोग से आपके धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं।

हत्‍था जोड़ी अत्‍यंत पवित्र और चमत्‍कारिक होती है। हत्‍था जोड़ी तब तक अपना असर नहीं दिखाती जब तक कि इसे अभिमंत्रित न कर दिया जाए। बिना अभिमंत्रित किए हत्‍था जोड़ी किसी काम की नहीं होती है।

Janam Kundali

Online Puja

साथ ही हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करने का एक शुभ दिन भी होता है। इस खास दिन पर यदि कोई व्‍यक्‍ति हत्‍था जोड़ी को अपने घर में स्‍थापित करता है तो उसके सारे दुखों का अंत हो जाता है। आइए जानते हैं कि हत्‍था जोड़ी को प्राप्‍त करने का शुभ दिन कौन-सा है।

हत्था जोड़ी को प्राप्‍त करने का शुभ दिन

हत्‍था जोड़ी को प्राप्‍त करने का सबसे खास दिन रवि पुष्‍य का दिन माना जाता है। रविवार के पुष्‍य नक्षत्र में इस जड़ को प्राप्‍त करना चाहिए। इसके अलावा शनिवार और मंगलवार के दिन भी हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करना शुभ माना गया है।  हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करने के पश्‍चात् गंगाजल से इसकी सफाई करें और 1 महीने तक इसे तिल के तेल में डालकर रखें।

इसके पश्‍चात् अनुष्‍ठान कर के सिंदूर में डालकर स्‍थापति करें। चामुंडा मंत्र का जाप करना शुभ फलदायक होता है।  मंत्र इस प्रकार है -:

ऊं ऐं ह्रीं क्‍लीं चामुण्‍डाये विच्‍चै नम:।।

कंगाल को बना सकती है मालामाल

हत्‍था जोड़ी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये चमत्‍कारिक जड़ी कंगाल को मालामाल बनाने की शक्‍ति रखती है। इस जड़ के प्रभाव में दरिद्रता और पैसे से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।

हिंदू Panchang 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

कानूनी पचड़ों से मुक्‍ति

मुकदमें में जीत और शत्रु को परास्‍त करने में भी हत्‍था जोड़ी काफी मददगार सिद्ध होती है। अगर आपके ऊपर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें विजय पाने के लिए कोर्ट जाते समय अपनी जेब में हत्‍था जोड़ी रखकर ले जाएं। आपको केस में जरूर सफलता मिलेगी।

भूत-प्रेत से मुक्‍ति

हत्‍था जोड़ी वशीकरण और भूत-प्रेत जैसी बाधाओं को भी दूर करती है। जिस व्‍यक्‍ति पर कोई प्रेत बाधा का साया हो उसके सिरहाने के नीचे हत्‍था जोड़ी रख दें। बुरी नज़र से भी हत्‍था जोड़ी आपकी रक्षा करती है।

Monthly Horoscope

अन्‍य लाभ

हत्‍था जोड़ी के प्रभाव में व्‍यापार में वृद्धि होती है। प्रेम विवाह, ग्रह दोष, कुंडली में दोष या विवाह में आ रही मुश्किलों को भी हत्‍था जोड़ी के प्रयोग से दूर किया जा सकता है।

कैसे प्रयोग करें

मंदिर अथवा तिजोरी में हत्‍था जोड़ी स्‍थापित करने के बाद रोज उसके आगे चामुंडा मंत्र का जाप करें। किसी महत्‍वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय हत्‍था जोड़ी को अपनी जेब में रखें। शत्रु या विरोधी परेशान कर रहे हैं तो इस जड़ को ताबीज़ बना कर अपने गले में डाल लें

ये उपाय हैं लाभकारी

आय में वृद्धि और धन का खर्च कम करना चाहते हैं तो हत्‍था जोड़ी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्‍थान में रख दें।

पैसों की तंगी दूर करने और आर्थिक लाभ के लिए तिजोरी में हत्‍था जोड़ी के साथ सिंदूर भी रखें।

विशेष उपाय

होली के दिन हत्‍था जोड़ी का ये विशेष उपाय करने से मनुष्‍य की सारी परेशानियां दूर होती हैं। होली से पूर्व हत्‍था जोड़ी प्राप्‍त करें और इसे स्‍नान एवं पूजा के पश्‍चात् तिल्‍ली के तेल में 14 दिनों के लिए डुबोकर रख दें।

दो सप्‍ताह के बाद हत्‍था जोड़ी को तेल से बाहर निकालकर इसे चांदी की एक डिब्‍बी में रख दें। ये कार्य करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करते रहें। चांदी की डिब्‍बी में इलायची और तुलसी के पत्ते भी रख दें। इस उपाय के बाद आपको अवश्‍य ही धन लाभ होगा।

ध्‍यान रखें

हत्‍था जोड़ी को किसी शुभ मुहूर्त में ही प्राप्‍त करना चाहिए। सिद्ध किए बिना हत्‍था जोड़ी का फल नही मिलता इसलिए प्रयोग करने से पहले हत्‍था जोड़ी को सिद्ध जरूर कर लें।

Daily Horoscope

बिलकुन न करें ये काम

इसकी पवित्रता को कायम रखने हेतु इसे स्‍वच्‍छ स्‍थान पर ही रखें। गलत कार्यों की पूर्ति हेतु इस जड़ का प्रयोग कदापि न करें। यदि आपके पास सिद्ध हत्‍था जोड़ी है तो इस बारे में किसी को न बताएं। ऐसा करने से हत्‍था जोड़ी का शुभ प्रभाव कम होता है।

अगर आपके जीवन में धन से संबंधित कोई परेशानी चल रही है या आप कर्ज में डूबते जा रहे हैं तो आप AstroVidhi को अपनी समस्‍या बताएं। हमारे अनुभवी ज्‍योतिषाचार्य निश्चित ही आपकी सहायता करेंगें।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

                                                                            

4.6/5 - (9 votes)

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here