दक्षिण अफ्रिका व इंग्लेंड के मध्य अगला व अंतिम टी 20 मैच जाहनेसबर्ग में खेला जायेगा। इंग्लेंड दौरे का यह अंतिम मैच होगा। देखते हैं इस रोमांचक मैच का ज्योतिष व अंक शास्त्र के अधार पर किस मोड पर जाकर अंत होता। सितारों के अनुसार इंग्लेंड इस मैच का सारा हिसाब चुकता कर दौरे को बराबरी का कर देगी।
मैच के दौरान कन्या लग्न रहेगा तथा बुध व शुक्र की युती पंचम स्थान पर बनती है। इसके अतिरिक्त चंद्र स्वराशि का होकर अश्लेषा नक्षत्र जो की बुध का नक्षत्र हैं में स्थित हैं। मंगल शनि के साथ तो गुरु राहु के साथ स्थित हैं।
इन युक्तियों व ग्रहों का परिणाम इंग्लेंड की मजबूती दर्शाता हैं यद्धपि बुध का शुभ प्रभाव आयोजक देश अर्थात दक्षिण अफ्रिका को मजबूत करता हैं तथा अफ्रिका अपने प्रतिद्वंद्धि से काफी मजबूत भी दिखती हैं लेकिन इंग्लेंड के शुरुआती बल्लेबाजों के लिये स्थिति शुभ बनी हुई हैं। अफ्रिका की तरफ से मॉरिश एकमात्र ऐसे खिलाडी हैं जो मैच को पलट सकते हैं यदि इमरान ताहिर उनका साथ देते हैं तभी अफ्रिका जीत सकेगी। अन्यथा नहीं। इस मैच का अधिक झुकाव इंग्लेंड की तरफ है।
मैच विजेता- इंग्लेंड
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook